
Team India Squad: टीम इंडिया को इसी महीने ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है। 19 अक्टूबर से 3 नवंबर तक वहां जाकर भारतीय टीम 3 वनडे और 5 टी20i सीरीज खेलेगी। इस दौरे के लिए बीसीसीआई ने भारतीय दल का ऐलान भी कर दिया है। वनडे सीरीज में लंबे समय के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली नजर आने वाले हैं। आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के विराट कोहली मैदान पर इस फॉर्मेट में दिखेंगे, जबकि रोहित आईपीएल के बाद मैदान में नजर आएंगे।
टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टीम इंडिया के स्क्वॉड का अनाउंस किया है। इसी बीच भारतीय टीम को वनडे का नया कप्तान भी मिल गया है। जी हां, अब शुभमन गिल भारत के नए वनडे कप्तान बन गए हैं। इसका मतलब रोहित शर्मा टीम में बतौर बल्लेबाज खेलते हुए नजर आएंगे। 4 साल के बाद ऐसा होगा, जब टीम में रोहित खेलते नजर आएंगे, लेकिन कप्तानी करते नजर नहीं आएंगे। आखिरी बार साल 2021 दिसंबर में रोहित बतौर बल्लेबाज भारत के लिए खेले थे।
रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली की भी वनडे टीम में वापसी हुई है। आखिरी बार दोनों ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में नजर आए थे। करीब 7 महीने के लंबे इंतजार के बाद 50-50 फॉर्मेट में विराट और रोहित की जोड़ी बतौर बल्लेबाज दिखेगी। इसके अलावा साल 2020 में आखिरी बार टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में जाकर वनडे सीरीज खेली थी। अब 5 साल के बाद भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा वनडे सीरीज के लिए होने जा रहा है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भी आराम दिया गया है। वो टीम के साथ ट्रेवल नहीं करेंगे। बुमराह फिलहाल वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं, जिसके चलते उन्हें आराम दिया गया है। वहीं, ऋषभ पंत अभी भी टीम से बाहर ही रखे गए हैं। चोट से नहीं उभरने के चलते उन्हें मौका नहीं मिला है। हार्दिक पांड्या भी ऑस्ट्रेलिया में खेलने नहीं जाएंगे, क्योंकि हाल ही में एशिया कप के दौरान वो चोटिल हुए थे।
टीम इंडिया का वनडे स्क्वॉड: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, ध्रुव जुरेल, प्रसिद्ध कृष्णा, यशस्वी जायसवाल।
टीम इंडिया का टी20i स्क्वॉड: शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, संजू सैमसन, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, रिंकु सिंह, वाशिंगटन सुंदर।