
Sri Lanka Women vs Australia Women: आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप के धमाकेदार मैच दर्शकों का एंटरटेनमेंट कर रहे हैं। इस बीच शनिवार, 4 अक्टूबर को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंकाई महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया वूमेन टीम का आमना-सामना होगा। ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 से शुरू होगा। बता दें कि इस टूर्नामेंट की मेजबानी भारत और श्रीलंका मिलकर कर रहे हैं। ऐसे में श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया और भारत बनाम पाकिस्तान मैच आर प्रेमदासा स्टेडियम में ही खेले जाएंगे।
श्रीलंकाई महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच वनडे इंटरनेशनल में अब तक कुल 11 मुकाबले हुए हैं। जिसमें ऑस्ट्रेलिया की टीम का पलड़ा भारी रहा। उसे पूरे 11 के 11 मैच में जीत मिली है। ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच आखिरी बार 2019 ब्रिस्बेन में वनडे मैच खेला गया था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से जीता था। वनडे वर्ल्ड कप की बात की जाए, तो दोनों टीमें पांच बार वर्ल्ड कप के मैदान पर आमने-सामने हुई और पांचो बार ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को हराया है।
और पढ़ें- क्या आप जानते हैं कैसे शुरू हुआ था आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप, पुरुषों से पहले का है इतिहास
आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जा रहा है। आप श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया वूमेन टीम के बीच वनडे वर्ल्ड कप के पांचवें मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इसके अलावा जियो हॉटस्टार पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी। एशियानेट न्यूज हिंदी की वेबसाइट पर भी आप मैच से जुड़े ताजा अपडेट देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Women's Cricket World Cup 2025 की ट्रॉफी लॉन्चिंग में टीम इंडिया ने दिखया दम
श्रीलंका वूमेन: चमारी अथापथु (कप्तान), हासिनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, विशमी गुणरत्ने, कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), अचिनी कुलसुरिया, सुगंधिका कुमारी, उदेशिका प्रबोधनी और इनोका राणावीरा।
ऑस्ट्रेलिया वूमेन: एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), फोएबे लिचफील्ड, एलिस पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एशले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ, सोफी मोलिनक्स, अलाना किंग, किम गर्थ और डार्सी ब्राउन।