समय रैना ने महवश संग उड़ाया धनश्री का मजाक, बातों-बातों में कहा फेम और पैसे के लिए की थी चहल से शादी

Published : Oct 04, 2025, 10:28 AM IST
Samay Raina RJ Mahvash viral video

सार

Samay Raina RJ Mahvash Viral Video: फेमस कॉमेडियन समय रैना और आरजे महवश का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। वैसे ये एक ऐड वीडियो है, लेकिन इस वीडियो में दोनों धनश्री वर्मा पर तंज कसते हुए नजर आ रहे हैं।

RJ Mahvash With Samay Raina: इन दिनों पूरे इंटरनेट पर युजवेंद्र चहल की पर्सनल लाइफ छाई हुई है। उनकी एक्स वाइफ धनश्री वर्मा राइज एंड फॉल शो में अक्सर अपने तलाक और शादी पर बात करती हुई नजर आती है और चहल पर कई गंभीर आरोप भी लगा रही हैं। इस बीच युजवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश एक वीडियो में नजर आई, जिसमें कॉमेडियन समय रैना के साथ वो धनश्री वर्मा पर तंज कसती हुई दिखी। आइए देखते हैं उनके इस वीडियो को...

महवश और समय रैना का वायरल वीडियो

इंस्टाग्राम पर standup_heros नाम से बने पेज पर कॉमेडियन समय रैना और युजवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश का एक वीडियो शेयर किया गया है। ये वीडियो एक ऐड शूट के दौरान का है। लेकिन इस वीडियो में समय और महवश इशारों-इशारों में चहल की एक्स वाइफ धनश्री पर कमेंट कर रहे हैं। उन्होंने डायरेक्टली उनका नाम नहीं लिया, लेकिन उन्हें ट्रोल करने का एक भी मौका नहीं छोड़ा।

और पढ़ें- गलत फैसले जल्दी ले लो: चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड महवश की पोस्ट से मचा बवाल

वीडियो में सबसे पहले समय महवश से पूछते हैं कि आपका फेवरेट लेटर कौन सा है जिस पर वो कहती है कि मेरा फेवरेट लेटर M है, क्योंकि मेरा नाम M से शुरू होता है। जब समय से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि मेरा फेवरेट लेटर U और Z (यूजी) है। ये सुनकर महवश मुस्कुराने लगती है।

 

इसके बाद समय धनश्री के शो राइज एंड फॉल पर कमेंट करते हैं और बातों बातों में चार करोड़ एल्यूमिनी पर भी धनश्री पर तंज कसते हैं। जब महवश समय से पूछती हैं कि लाइफ में क्या-क्या चल रहा है, तो वो कहते हैं कि बस राइज एंड फॉल हो गया था मेरा, लेकिन अब सही है। बस 2 महीने ये इशू था।

आखिर में समय रैना अपनी जैकेट को उतारकर बी योर ओन शुगर डैडी वाली टीशर्ट पहने दिखते हैं।

ये भी पढ़ें- युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद पहली बार खुलकर बोली धनश्री वर्मा- जानें क्या कुछ कहा

यूजी ने किया मजेदार कमेंट

सोशल मीडिया पर समय और महवश का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। युजवेंद्र चहल ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा एक और केस के लिए तैयार रहना। वहीं, फैंस भी इस पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं। अब देखना ये होगा कि इस वीडियो पर धनश्री वर्मा राइज एंड फॉल से लौटने के बाद क्या रिएक्शन देती हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IPL Flashback: 2020 सीजन के 5 सबसे महंगे खिलाड़ी कौन थे?
IND vs SA 3rd ODI: विराट कोहली एक और इतिहास रचने के करीब, इस बार बाबर आजम का टूटेगा घमंड