Yuzvendra Chahal Girlfriend News: लंदन में युजवेंद्र चहल के साथ छुट्टियां मनाने के बाद उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश दुबई में वेकेशन एंजॉय करती नजर आई और सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की है।

RJ Mahvash Dubai Vacation Pics: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान उन्होंने अपने डिवोर्स को लेकर खुलकर बात की, इसके बाद उनकी एक्स वाइफ धनश्री वर्मा ने दुबई से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर करके बेहद शांत तरीके से उनके आरोपों का जवाब दिया। अब युजवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड भी दुबई पहुंच गई हैं। जहां से उन्होंने अपनी फोटो शेयर की और लिखा कि गलत फैसला जल्दी ले लो। सोशल मीडिया पर आरजे महवश की फोटो तेजी से वायरल हो रही है। आइए देखते हैं उनकी ये पोस्ट...

दुबई पहुंची आरजे महवश (RJ Mahvash Instagram post)

आरजे महवश ने हाल ही में दुबई से अपनी ढेर सारी तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में वो ब्लू कलर की लूज कैपरी और ब्लैक कलर का स्लीवलेस टॉप पहने नजर आ रही है। कैप लगाकर उन्होंने अपने लुक को पूरा किया है। ब्लैक कलर के सनग्लासेस में उनका लुक बेहद ही स्टनिंग लग रहा है। तस्वीरों को पोस्ट करते हुए महवश ने लिखा- जिंदगी छोटी है, गलत फैसला जल्दी ले लो। जैसे मैंने कहा- कुछ पोस्ट सिर्फ अच्छी यादों के लिए होती हैं। लाइक, कमेंट और शेयर के लिए नहीं, वो बस इसलिए होती है ताकि बाद में फोन खो जाए, तो बैकअप हो जाए, हा हा...

View post on Instagram

और पढे़ं- धनश्री वर्मा की वायरल पोस्ट ने मचाया बवाल, यूजर्स बोले- यहां उड़ा रही हो चहल का पैसा...

क्या दूसरे रिश्ते के लिए तैयार है युजवेंद्र चहल? RJ महवश के साथ रिलेशनशिप का बताया सच

क्या ट्रोलिंग के डर से आरजे महवश ने किया ये काम (Mahvash hides comment section)

सोशल मीडिया पर आरजे महवश की ये फोटो तेजी से वायरल हो रही है, लेकिन इन तस्वीरें को पोस्ट करने के बाद उन्होंने कमेंट सेक्शन को हाइड कर दिया है। यानी कि कोई भी फैन या ट्रोलर उनकी तस्वीरों पर कमेंट नहीं कर सकता। पिछले कुछ समय से महवश अपनी जो भी तस्वीर और वीडियो पोस्ट कर रही थी, उस पर फैंस उन्हें जमकर ट्रोल करते थे और युजवेंद्र चहल के साथ रिलेशनशिप को लेकर कई सवाल भी पूछ रहे थे। ऐसे में क्या आरजे महवश ने इन सवालों और ट्रोल से बचने के लिए अपने कमेंट सेक्शन को ही ब्लॉक कर दिया है?

क्या युजवेंद्र चहल के साथ रिलेशन में हैं महवश (Mahvash and Chahal relationship rumors)

हाल ही में राज शमानी के साथ एक पॉडकास्ट में युजवेंद्र चहल ने अपने रिलेशनशिप को लेकर खुलकर बात की और यह भी कहा कि अभी वो किसी नए रिलेशनशिप के लिए तैयार नहीं है। उन्हें बुरा लगता है जब उनकी दोस्त के साथ उनका नाम जोड़ा जाता है। हालांकि, चहल ने फ्यूचर रिलेशनशिप के लिए हामी जरूर भारी है, लेकिन एक डर उनके मन में हमेशा रहेगा।