RoKo की वापसी तय, आज होगा ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान

Published : Oct 04, 2025, 09:01 AM IST
India squad vs Australia 2025

सार

India Squad vs Australia 2025: अक्टूबर के महीने में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ओडीआई और टी20 सीरीज खेलनी हैं, जिसके लिए 4 अक्टूबर को बीसीसीआई अपने स्क्वाड का ऐलान करेगा।

IND vs AUS ODI Series: टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा को वनडे फॉर्मेट में खेलता देखने के लिए करोड़ों फैंस एक्साइड है। बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीता था। इसके बाद में 2025 में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया। लेकिन वनडे फॉर्मेट में दोनों जल्द ही कम बैक करने वाले हैं। इसके लिए बीसीसीआई 4 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपनी टीम का ऐलान करेगा, जिसमें रो-को की वापसी लगभग तय है।

आज होगा भारतीय टीम का ऐलान

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई शनिवार, 4 अक्टूबर को वनडे और टी20 फॉर्मेट के लिए भारतीय टीम की घोषणा करने वाला है। बता दें कि भारत को 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने के बाद 5 मैच की टी20 इंटरनेशनल सीरीज 29 अक्टूबर से खेलनी है।

ये भी पढ़ें- विराट कोहली के संन्यास ने इस खिलाड़ी की पलटी तकदीर, 8 साल बाद टीम इंडिया में मिली जगह, जड़ चुका है ट्रिपल सेंचुरी

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे और टी20 शेड्यूल

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया- पहला वनडे, पर्थ स्टेडियम (19 अक्टूबर)

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया- दूसरा वनडे,  एडिलेड स्टेडियम (23 अक्टूबर)

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया- तीसरा वनडे, सिडनी (25 अक्टूबर)

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया- पहला टी20I, कैनबरा (29 अक्टूबर)

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया- दूसरा टी20I, मेलबर्न (31 अक्टूबर)

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया- तीसरा टी20I होबार्ट स्टेडियम (2 नवंबर)

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया- चौथा टी20I गोल्ड कोस्ट (6 नवंबर)

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया -पांचवा टी 20 ब्रिसबेन (8 नवंबर)

और पढ़ें- क्या रोहित शर्मा के 2027 ODI वर्ल्ड कप खेलने का सपना होगा पूरा? BCCI का नया मास्टर प्लान तैयार

कौन बनेगा वनडे टीम का कप्तान

भारत और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट कोहली और रोहित शर्मा की वापसी की पूरी उम्मीद है, लेकिन कैप्टंसी पर अभी विचार विमर्श किया जाएगा कि रोहित शर्मा को वनडे टीम का कप्तान रखा जाएगा या फिर शुभमन गिल या किसी और खिलाड़ी को कप्तानी सौंपी जाएगी। रोहित और कोहली के साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम के ज्यादातर खिलाड़ियों को वनडे सीरीज के लिए चुना जा सकता है।

टी20 इंटरनेशनल में हो सकती है इन खिलाड़ियों की वापसी

वहीं, टी20 इंटरनेशनल की बात करें तो रोहित शर्मा विराट कोहली पहले ही टी20 से संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में टीम में श्रेयस अय्यर की वापसी हो सकती है। श्रेयस अय्यर के अलावा यशस्वी जायसवाल टी20 का हिस्सा बन सकते हैं। अभिषेक शर्मा को टी20 के साथ ही वनडे फॉर्मेट में भी चुना जा सकता है। हाल ही में एशिया कप टी20 फॉर्मेट में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI: विराट कोहली एक और इतिहास रचने के करीब, इस बार बाबर आजम का टूटेगा घमंड
Shikhar Dhawan Net-Worth: शिखर धवन की संपत्ति देख चौंक जाएंगे आप, ऑस्ट्रेलिया में है अपना घर