Virat Kohli doppelganger: विराट कोहली जैसे दिखने वाले तीन लोगों के बारे में जानिए, जिनमें एक क्रिकेटर, एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर और एक एक्टर शामिल हैं। सोशल मीडिया पर इनकी तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं।

Virat Kohli look alike: कहते हैं इस दुनिया में एक ही जैसे दिखने वाले सात लोग होते हैं, जिनकी शक्ल एक दूसरे से काफी कुछ या हूबहू मिलती है। ठीक इसी तरह से भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार प्लेयर विराट कोहली की तरह भी कई लोग दिखते हैं। जिन्हें विराट कोहली का लुक अलाई या हमशक्ल कहा जाता है। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताते हैं उन तीन लोगों के बारे में जो काफी कुछ विराट कोहली से मिलते हैं और इनमें से एक तो क्रिकेटर ही हैं।

अहमद शहजाद (Cricketer who looks like Virat Kohli)

पाकिस्तानी क्रिकेटर अहमद शहजाद हूबहू विराट कोहली की तरह नजर आते हैं। उनका चेहरा और हेयर स्टाइल दोनों विराट कोहली से काफी मिलता है। सोशल मीडिया पर उन्हें पाकिस्तानी कोहली भी कहा जाता है। विराट कोहली की तरह अहमद शहजाद भी एक बैट्समैन हैं। उन्होंने पाकिस्तान के लिए अब तक 13 टेस्ट मैच और 81 वनडे इंटरनेशनल खेले हैं। इसके अलावा वह 59 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेल चुके हैं।

करण कौशल (Virat Kohli fan lookalikes)

करण कौशल एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और डेनमार्क में बैंकिंग फील्ड में काम करते हैं। वह विराट कोहली के बहुत बड़े फैन हैं और कई बार स्टैंड्स में उन्हें सपोर्ट करते हुए नजर आते हैं। वो हूबहू विराट कोहली की तरह ही दिखते हैं। करण मूल रूप से भारत के चंडीगढ़ में पले-बढ़े हैं और विराट कोहली को अपना आइडल भी मानते हैं।

View post on Instagram

कैविट सेटिन गुनर (Turkish actor like Virat Kohli)

कैविट सेटिन गुनर एक तुर्की एक्टर हैं, जो हूबहू विराट कोहली की तरह लगते हैं। उनका फेस कट, बीयर्ड लुक विराट कोहली की तरह है। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर भी वायरल हुई थी और लोग कंफ्यूज हो गए थे कि ये विराट कोहली है या कोई और। बता दें कि कैविट सेटिन गुनर तुर्की टीवी सीरियल डिरिलिस: एर्टुगरुल में काम कर चुके हैं।

View post on Instagram

विराट कोहली की तरह दिखने वाले फैन

इन लोगों के अलावा विराट कोहली की तरह कई फैन भी दिखते हैं। सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी फैन उबैद की तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें वो विराट कोहली की तरह दिख रहे थे। इसके अलावा टिक टॉक से फेमस हुए मोहसिन खान की शक्ल भी काफी कुछ विराट कोहली से मिलती है। कई लोग विराट कोहली के दिखने के लिए उन्ही की तरह हेयर स्टाइल और बीयर्ड लुक भी ट्राई करते हैं।