
ENG W vs SA W Match Result: इंग्लैंड महिला टीम ने विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की है। गुवाहाटी में खेले गए मुकाबले में साउथ अफ्रीका महिला टीम को 10 विकेट से हरा दिया है। इस मुकाबले में काफी रोमांच होने की उम्मीद थी, लेकिन जिस तरह से इंग्लिश खिलाड़ियों ने गेंद और बल्ले से प्रदर्शन किया, उससे पूरा मैच एकतरफा हो गया। पहले गेंदबाजी में इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 69 रनों पर ऑलआउट कर दिया, उसके बाद बल्लेबाजी में बिना कोई विकेट कोई मुकाबला अपने नाम कर लिया। चलिए इस मैच के पूरे स्कोर पर नजर डालते हैं...
गुवाहाटी में खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 20.4 ओवर में सिर्फ 69 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। बल्लेबाजी में केवल एक ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ापर कर पाईं। सिनलो जफ्ता ने केवल 22 रन बनाए। उनके अलावा बाकी के सभी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पर नहीं कर पाईं। टीम की कप्तान लॉरा वॉल्वर्ट सिर्फ 5 रन बना सकीं। वहीं, इंग्लैंड के गेंदबाजों ने कहा बरपा दिया।
और पढ़ें- ICC Women’s World Cup 2025: इंग्लैंड वूमेन vs साउथ अफ्रीका वूमेन का रोमांचक मुकाबला
साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड की ओर से सबसे सफल गेंदबाज लिंसे स्मिथ रही। उन्होंने चार ओवर में सिर्फ सात रन देखकर तीन विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा नेट सेवियर ब्रंट, सोफी एस्कलेस्टन और चार्ली डीन ने 2-2 विकेट चटकाए। 1 विकेट लॉरेन बेल के खाते में भी गया।
जवाब में साउथ अफ्रीका के 70 रनों के लक्ष्य को इंग्लैंड महिला टीम ने 14.1 ओवर में बिना विकेट खोकर अपने नाम कर लिया। एमी जॉन्स ने सबसे ज्यादा 40 रनों की नाबाद पारी खेली, जबकि टैमी बीयूमाउंट के बल्ले से 21 रन निकले, जिसमें 3 चौके शामिल थे। बल्ले के बाद गेंद से भी साउथ अफ्रीका के गेंदबाज इस मुकाबले में पूरी तरह से खेल साबित हुईं। एक भी गेंदबाज इस मुकाबले में अपनी लाइफ पकड़ने में कामयाब नहीं हो सकीं।
और पढ़ें- IND W vs PAK W: पाकिस्तान के लिए काल बन सकती हैं ये 4 भारतीय छोरियां, एक का फॉर्म सबसे खतरनाक