Dhanashree Verma on Chahal T-shirt: कुछ समय पहले युजवेंद्र चहल ने राज शमानी के साथ पॉडकास्ट के दौरान डिवोर्स पर खुलकर बात की। अब इसका जवाब देने के लिए धनश्री वर्मा भी एक पॉडकास्ट में पहुंची, उन्होंने अपने डिवोर्स को लेकर क्या कुछ कहा आइए जानें...

Dhanashree Verma Podcast Interview: साल 2025 की सबसे चर्चित खबरों में एक भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और एक्टर-डांसर धनश्री वर्मा का तलाक भी है। दोनों ने इसी साल मार्च में एक दूसरे से अलग होने का फैसला लिया। हाल ही में चहल ने पॉडकास्ट के दौरान अपने तलाक को लेकर खुलकर बात की थी। वहीं, अब धनश्री वर्मा भी ह्यूमंस ऑफ बॉम्बे पॉडकास्ट में नजर आई और अपनी जिंदगी के पहलुओं पर खुलकर बात की। उन्होंने चहल की शुगर डैडी टी शर्ट पहनने पर भी जवाब दिया और बताया कि उनके लिए इससे डील करना कितना मुश्किल है। आइए जानते हैं धनश्री वर्मा ने इस पॉडकास्ट के दौरान क्या कुछ कहा।

चहल के साथ तलाक पर क्या बोली धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma divorce statement)

यूट्यूब पर Humans of Bombay पॉडकास्ट का वीडियो पोस्ट किया गया है। 44 मिनट के इस वीडियो में धनश्री वर्मा अपनी जिंदगी के हर पहलू पर बात कर रही हैं। डॉक्टर से डांसर बनने तक उनका सफर कैसा रहा, इसके बाद शादी के बाद क्या कुछ समस्याएं आई और तलाक के वक्त उनकी स्थिति क्या थी सब पर खुलकर बात की।

और पढ़ें- मरना क्यों करना चाहते थे युजवेंद्र चहल? उस भयानक दिन को क्रिकेटर ने कुछ यूं किया याद

जब धनश्री वर्मा से पूछा गया कि चहल ने कोर्ट हियरिंग के दौरान बी योर ओन शुगर डैडी टी शर्ट पहनी तो उस पर उनका रिएक्शन किया था? इस पर धनश्री ने बताया कि वो दिन उनके लिए बहुत इमोशनल था। चहल को वो टीशर्ट पहने देखकर वह हैरान हो गई। जब चहल ने पॉडकास्ट के दौरान बताया कि एक मैसेज देने के लिए उन्होंने वो टी शर्ट पहनी थी, तो इस पर धनश्री ने हंसते हुए कहा- अरे भाई व्हाट्सएप कर देता। टी शर्ट क्यों पहननी थी।

YouTube video player

जब धनश्री से पूछा गया तलाक लेना कितना आसान था, तो धनश्री ने कहा कि ये कोई सेलिब्रेशन नहीं होता। इसमें दो इंसान नहीं दो परिवार शामिल होते हैं। मैंने अपने फैमिली वैल्यूज को ध्यान में रखा। दुख और दर्द को एक्सेप्ट किया, लेकिन किसी को बुरा महसूस नहीं करवाया, ना कुछ कहा।

ये भी पढ़ें- क्या होता है Sugar Daddy का मतलब? क्यों युजवेंद्र चहल ने धनाश्री को मारा था ये ताना

लोग कहते हैं कि यह एक फेक शादी थी? इस पर धनश्री ने कहा कि हर सिक्के के दो पहलू होते हैं। ताली एक हाथ से नहीं बजती, क्योंकि मैं कुछ कह नहीं रही इसका मतलब ये नहीं की कोई भी इसका एडवांटेज लें। उन्होंने ये भी कहा कि मैं नहीं चाहती कि ऐसा किसी के साथ भी हो।

इस दौरान धनश्री ने कहा कि औरत को हमेशा ब्लेम किया जाता है। मेरे केस में भी ऐसा ही हुआ। धनश्री वर्मा ने भी बताया कि कोर्ट की सुनवाई के दौरान वह काफी इमोशनल हो गई थी। इस दौरान बात करते हुए भी उनकी आंखों से आंसू झलक पड़े। बता दें कि धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल ने साल 2020 में शादी की थी, लेकिन 2025 में उन्होंने अलग होने का फैसला किया।