न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज, टीम इंडिया के ये हैं 15 खिलाड़ी

हाल ही में घोषित रणजी ट्रॉफी के लिए बंगाल टीम में शमी को शामिल नहीं किया गया था।

rohan salodkar | Published : Oct 12, 2024 3:43 AM IST

मुंबई: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का नेतृत्व रोहित शर्मा करेंगे। जसप्रीत बुमराह भारत के उप-कप्तान होंगे। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने वाली टीम को ही चयन समिति ने बरकरार रखा है। सरफराज खान और केएल राहुल ने टीम में अपनी जगह बनाए रखी है। विकेटकीपर ऋषभ पंत के साथ ध्रुव जुरेल भी टीम में हैं। चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाए मोहम्मद शमी को वापसी के लिए इंतजार करना होगा। 

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप। 

Latest Videos

हाल ही में घोषित रणजी ट्रॉफी के लिए बंगाल टीम में शमी को शामिल नहीं किया गया था। मैच फिटनेस हासिल नहीं कर पाने के कारण उन्हें टीम में जगह नहीं मिली। ऐसे में अगले महीने शुरू होने वाली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ही शमी की वापसी की उम्मीद है। दिलीप ट्रॉफी और ईरानी ट्रॉफी में बेहतर प्रदर्शन के बावजूद श्रेयस अय्यर को भी टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली। 

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम की घोषणा हाल ही में की गई थी। पूर्व कप्तान केन विलियमसन पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे। टॉम लाथम कीवी टीम की कप्तानी करेंगे। टिम साउदी ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद लाथम को कप्तान बनाया गया। 16 तारीख को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट शुरू होगा। सीरीज में तीन टेस्ट मैच खेले जाएंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

India Canada Row: भारत कनाडा के बिगड़ते रिश्तों का क्या होगा भारतीयों पर असर?
धमकी, फायरिंग फिर दोस्त की हत्या... क्या अब बिश्नोई समाज से माफी मांगेंगे सलमान खान?
बाबा सिद्दीकी के बाद अब लॉरेंस की रडार पर है ये कॉमेडियन ?
महाराष्ट्र-झारखंड में चुनाव की तारीखों का ऐलान, जानें कब आएगा रिजल्ट। Maharashtra Jharkhand Election
Bahraich: हाथ में पिस्टल लेकर STF चीफ Amitabh Yash ने दंगाइयों को दौड़ाया