
India Squad T20i World Cup 2026: आईसीसी मेंस टी20i वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। 20 दिसंबर को मुंबई स्थित बीसीसीआई हैडक्वाटर में चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर की अगुवाई में भारतीय चयनकर्ताओं के बीच बैठक हुई, जिसमें उन 15 खिलाड़ियों के नाम पर मुहर लगी, जो सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टी20 विश्व कप की ट्रॉफी डिफेंड करने उतरेंगे। इसका आगाज 7 फरवरी से होने जा रहा है और फाइनल मुकाबला 8 मार्च को खेला जाएगा।
बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए स्क्वॉड घोषित करके सभी को चौंका दिया है। शुभमन गिल को नहीं चुना गया है, जबकि ईशान किशन की वापसी हुई है। लिस्ट में कई खिलाड़ियों का नाम नहीं है, जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में मौजूद थे। पहली बार विश्व कप में सूर्यकुमार यादव कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। वहीं, गेंदबाजी का भार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर होगा। वहीं, स्पिनरों की लिस्ट में वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल की जोड़ी दिखेगी। हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे भी ऑलराउंडर की भूमिका में नजर आएंगे। अक्षर भी बल्ला चलाना जानते हैं।
और पढ़ें- T20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया का मुश्किल सिलेक्शन, क्या ईशान किशन बनेंगे एक्स-फैक्टर?
वर्ल्ड कप के लिए उन्हीं खिलाड़ियों पर ज्यादा फोकस किया गया है, जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में लाजवाब प्रदर्शन किया था। सूर्यकुमार यादव को छोड़ दें, तो वरुण चक्रवर्ती, हार्दिक पांड्या, तिलक वर्मा, अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ियों ने कमाल का खेल दिखाया, जिसके चलते मैनेजमेंट ने उनके कंधों पर वर्ल्ड कप डिफेंड करने की जिम्मेदारी डाली है। तिलक इस सीरीज में टॉप स्कोरर रहे, उन्होंने 4 मैचों में 187 रन बनाए। 3 इनिंग में उनका स्ट्राइक रेट 190 के आसपास रहा। वहीं, हार्दिक पांड्या ने पांचवें टी20 में 16 गेंदों पर शतक जड़ा। वरुण ने 4 विकेट झटके।
सूर्या एंड कंपनी के लिए राहत की खबर ये है कि उन्हें अपने घर पर ही खेलने हैं। पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला भले ही कोलंबो में होगा, लेकिन उसके अलावा सभी ग्रुप स्टेज के मुकाबले भारत में हैं। इसका फायदा टीम इंडिया के खिलाड़ी उठाना चाहेंगे। ये मुकाबले भी अहमदाबाद, कोलकाता, दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में होंगे, जहां भारतीय टीम का रिकॉर्ड शानदार है। इस टीम में वो दम है, जो सामने किसी भी टीम को पस्त कर सकती है।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल (उपकप्तान), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।
और पढ़ें- T20i WC 2026: टीम इंडिया का स्क्वॉड बनाने में चयनकर्ताओं के छूटेंगे पसीने, ये 3 खिलाड़ी बने सिरदर्द