वानखेड़े में उमड़ा जनसैलाब, तो सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़, देखें भारतीय टीम की विक्ट्री परेड के 10 viral post

Published : Jul 05, 2024, 09:47 AM IST
social-media-reaction-on-team-India-victory-parade

सार

4 जून 2024 को जहां मुंबई की सड़कों और वानखेड़े स्टेडियम में जनसैलाब उमड़ा, तो वहीं सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई और भारतीय टीम को लेकर क्या पोस्ट किए गए आइए हम आपको दिखाते हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क: 29 जून 2024 को भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज की जमीन पर साउथ अफ्रीका को हराकर t20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी अपने नाम की थी। यह भारतीय टीम की 20-20 विश्व कप में दूसरी ट्रॉफी हैं। ऐसे में इसका सेलिब्रेशन भी ग्रैंड होना चाहिए, क्योंकि इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने एक भी मैच नहीं हारा था और सभी मैच जीतकर अजेय ट्रॉफी अपने नाम की। ऐसे में जब भारतीय क्रिकेटर्स भारत ट्रॉफी के साथ वापस लौटें, तो उनका भव्य स्वागत मुंबई में किया गया। इसे लेकर सोशल मीडिया पर किस तरह के रिएक्शन नजर आइए देखें-

सोशल मीडिया पर भी उमड़ा जनसैलाब

भारतीय टीम की विक्ट्री परेड को लेकर जहां एक तरफ पूरा मुंबई सड़कों पर उतर आया और वानखेड़े स्टेडियम में पहुंचकर भी टीम की जीत को सेलिब्रेट किया। तो वहीं, सोशल मीडिया पर भी मीम्स और पोस्ट की बाढ़ आ गई। सोशल मीडिया पर भारतीय टीम को लेकर सैकड़ों पोस्ट किए गए जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं-

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

दिल्ली से लेकर मुंबई तक में हुआ भारतीय टीम का भव्य स्वागत

भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जीतने के बाद सबसे पहले दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड हुई, जहां उनका ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत हुआ। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें अपने घर पर बुलाकर सभी टीम के खिलाड़ियों से मुलाकात की, फिर भारतीय टीम मुंबई पहुंची जहां पर जो नजारा देखा गया वह अद्वितीय और अविस्मरणीय रहा। यहां मरीन ड्राइव पर एक विक्ट्री परेड का आयोजन किया गया, जिसमें लाखों लोगों ने शिरकत की। वहां, भारतीय टीम बस में सवार होकर वानखेड़े स्टेडियम पहुंचें, यहां पर भी भारतीय खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया।

और पढे़ं- वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया की ये वाली एंट्री नहीं देखी तो क्या देखा- must watch video

PREV

Recommended Stories

GGW vs MIW: WPL 2026 में कल का मैच कौन जीता?
BBL में मोहम्मद रिजवान की फीस जानकर कहेंगे-इतनी कंगाली छा गई! IPL में उतना होता है बेस प्राइस