एशिया कप 2025 में भारत के लिए हैट्रिक ले सकते हैं ये 3 गेंदबाज, टूटेगा 34 साल पुराना रिकॉर्ड!

Published : Sep 09, 2025, 04:39 PM IST
team india

सार

Asia Cup Cricket: टीम इंडिया के लिए 34 सालों में अभी तक कोई भी गेंदबाज एशिया कप में हैट्रिक लेने में सफल नहीं हुआ है। यहां हम आपको उन 3 गेंदबाजों के बारे में बताएंगे, जो इस बार कपिल देव की बराबरी कर सकते हैं। 

स्पोर्ट्स डेस्क: एशिया कप 2025 का आगाज मंगलवार 9 सितंबर से यूएई में होने जा रहा है और इसका फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा। इस दौरान भारतीय टीम की बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी पर भी सबकी नजरें रहने वाली हैं। टीम इंडिया के लिए 34 साल में अभी तक एशिया कप में कोई भी गेंदबाज हैट्रिक लेने में सफल नहीं हुआ है। कई बड़े-बड़े बॉलर्स आए और गए, लेकिन किसी ने हैट्रिक नहीं ली है। आइए पहले ये जानते हैं, कि 34 साल पहले किस भारतीय गेंदबाज ने हैट्रिक ली थी।

भारत के लिए हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज?

एशिया कप में भारत के लिए हैट्रिक लेने वाले एक मात्र गेंदबाज का नाम कपिल देव है। इस पूर्व दिग्ग्ज गेंदबाज ने साल 1991 में श्रीलंका के खिलाफ ईडन गार्डन में हैट्रिक विकेट ली थी। सबसे बड़ी बात तो यह है, कि यह हैट्रिक फाइनल मैच में आई थी। कपिल ने आर महामना, आर रत्नायके और सनथ जयसूर्या को तीन लगातार गेंदों में आउट किया था। उस मैच को भारत ने 7 विकेट से अपने नाम किया था।

अब बड़ा सवाल यह है कि क्या इस बार कोई भारतीय गेंदबाज कपिल देव की बराबरी कर पाएगा? चलिए हम उन 3 नामों के बारे में जानते हैं, जिनके पास हैट्रिक लेने की क्षमता है।

जसप्रीत बुमराह

एशिया कप में टीम इंडिया के लिए 34 सालों से चले आ रहे हैट्रिक विकेट के सूखे को तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह खत्म कर सकते हैं। वर्तमान में बुमराह विश्व के सबसे डेंजरस गेंदबाज माने जाते हैं, जो किसी भी परिस्थिति या विकेट में बल्लेबाजों को ढेर करने की क्षमता रखते हैं। बुमराह की गेंद गुड लेंथ पर पिच होकर कांटा बदलती है, जिसे बल्लेबाजों को खेलना बेहद मुश्किल होता है। इसके अलावा उनके पास बाउंसर और यॉर्कर का अच्छा ऑप्शन है, जहां से वो काफी विकेट लेते हैं। बुमराह ने 70 टी20i मैचों में 6.28 की इकोनॉमी और 17.74 की औसत से 89 विकेट लिए हैं। उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 7 रन देकर 3 विकेट है।

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2025: कब-कहां देखें अफगानिस्तान बनाम हांगकांग मैच, जानें टीम और रिकॉर्ड

कुलदीप यादव

भारतीय बाएं हाथ के चाइनामैन कहे जाने वाले स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव भी हैट्रिक लेने की क्षमता रखते हैं। ऊपर से एशिया कप 2025 में टीम इंडिया के सभी मुकाबले दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे, जहां की पिच स्पिनरों के लिए मददगार साबित होती है। ऐसे में कुलदीप टीमों के लिए घातक साबित हो सकते हैं। उनके पास गेंद को धीमी गति से रिलीज करने की काबिलियत है, जो हवा में ही बल्लेबाजों को पढ़ने में दिक्कत देती है। इसके अलावा उनकी गेंद सही ठिकाने पर पड़कर अंदर आती है और ऐसे ही टर्न वाली पिच पर बल्लेबाजों को खेलना आसान नहीं है। उस परिस्थित में कुलदीप हैट्रिक लेने में सफल हो सकते हैं। कुलदीप ने 64 टी20i मैचों में 6.77 की इकोनॉमी और 14.07 की औसत से 69 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 5-17 है। 2 बार वो फाइव विकेट हॉल भी ले चुके हैं।

अर्शदीप सिंह

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह गेंद को अंदर और बाहर अच्छी तरह स्विंग करवाना जानते हैं और ऐसे में लहराती गेंद को बल्लेबाजों के लिए खेलना बेहद कठिन होता है। अर्शदीप शाम वाली विकेट पर पिच का अच्छी तरह फायदा उठाते हुए तेज गेंद डालकर हैट्रिक ले सकते हैं। आईपीएल में उन्होंने ऐसा करके भी दिखाया है। खासकर अंत के ओवरों में वो ज्यादा प्रभावशाली हो जाते हैं। उन्होंने 63 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 8.30 की इकोनॉमी और 18.30 की औसत से 99 विकेट लिए हैं। उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 9 रन देकर 4 विकेट है। इस खिलाड़ी के पास 34 साल पुराना इतिहास को दोहराने का पूरा चांस है।

ये भी पढ़ें- एशिया कप 2025: शुरुआती मैच में अफगानिस्तान क्रिकेट के लिए इतिहास रचेगा ये खिलाड़ी! आज तक नहीं हुआ ऐसा

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में शादी के बंधन में बंधे ये 5 खिलाड़ी, एक की नहीं उठ पाई डोली
IND vs SA: दूसरे टी20i में भारत की हार के 5 सबसे बड़े विलेन