3. टीम डेविड
इस सूची में टीम डेविड का नाम शामिल किया जाए, तो वो गलत नहीं होगा। डेविड ने कई अहम मौके पर टीम को अच्छी फिनिश दी है। जिसके बाद आरसीबी बड़े स्कोर तक पहुंचने में सफल हुई है। उनकी पारियों पर नजर डालें, तो 2*, 19*, 23, 50*,37*,1*,32, 22* रन आए हैं। उनका स्ट्राइक रेट लाजवाब रहा है।