टी20 रैंकिंग में तिलक का धमाकेदार प्रदर्शन! क्या है राज?

Published : Nov 21, 2024, 08:59 AM IST
टी20 रैंकिंग में तिलक का धमाकेदार प्रदर्शन! क्या है राज?

सार

भारतीय युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा ने टी20 रैंकिंग में 69 स्थानों की छलांग लगाकर तीसरा स्थान हासिल किया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन, जिसमें दो शतक शामिल हैं, ने उन्हें यह उपलब्धि दिलाई। 

दुबई: आईसीसी टी20 रैंकिंग में भारतीय युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा ने बड़ी छलांग लगाई है। 69 स्थानों की सुधार के साथ तिलक वर्मा तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन के दम पर तिलक टॉप 3 में जगह बनाने में कामयाब रहे। चार मैचों की सीरीज में तिलक ने लगातार दो शतक जड़े। चार मैचों में 280 रन बनाने वाले तिलक वर्मा जिन दो मैचों में शतक बनाया उनमें नाबाद रहे। 140 की औसत और 198.58 के स्ट्राइक रेट के साथ वह सीरीज और मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए। 
 
तिलक की इस छलांग ने भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों को चौंका दिया है। रैंकिंग घोषित होने से ठीक पहले तक तिलक 72वें स्थान पर थे। एक ही झटके में वह तीसरे स्थान पर पहुंच गए। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए तिलक ने दो मैचों में शतक जमाया। यह स्थान उन्होंने खुद मांगा था। इसी बीच, विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन 17 स्थानों की छलांग लगाकर 22वें स्थान पर पहुंच गए। 

दक्षिण अफ्रीका में संजू ने भी दो शतक जड़े थे। संजू ने पहला और आखिरी मैच में शतक बनाया। दूसरे और तीसरे टी20 मैच में संजू रन नहीं बना पाए जो उनके लिए एक झटका था। आखिरी मैच में शतक जड़कर टी20 टीम में ओपनर की जगह पक्की करने वाले संजू ने सीरीज में 72 की औसत और 194.58 के स्ट्राइक रेट से 216 रन बनाए। रैंकिंग में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ट्रैविस हेड पहले स्थान पर बने हुए हैं। इंग्लैंड के फिल साल्ट दूसरे स्थान पर हैं। तिलक की छलांग के साथ भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव चौथे स्थान पर खिसक गए। 

पाकिस्तान के खिलाड़ी बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान क्रमशः पांचवें और छठे स्थान पर हैं। उनके ठीक नीचे इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर हैं। एक स्थान गंवाने वाले भारतीय खिलाड़ी यशस्वी जयसवाल आठवें स्थान पर हैं। पथुम निसानका और रहमानुल्लाह गुरबाज क्रमशः नौवें और दसवें स्थान पर हैं। पंद्रहवें स्थान पर मौजूद रुतुराज गायकवाड़ संजू से आगे हैं। पांच स्थान नीचे खिसककर शुभमन गिल 34वें स्थान पर पहुंच गए हैं। 

गेंदबाजों की रैंकिंग में भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह टॉप 10 में पहुंच गए हैं। तीन स्थानों की सुधार के साथ वह नौवें स्थान पर हैं। एक स्थान गंवाने वाले रवि बिश्नोई आठवें स्थान पर हैं। 10 स्थानों की सुधार के साथ भारतीय स्पिनर अक्षर पटेल 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इसी बीच, पांच स्थानों की सुधार के साथ ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम ज़म्पा तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के स्पिनर आदिल राशिद पहले स्थान पर बने हुए हैं। ऑलराउंडरों की रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ी हार्दिक पांड्या पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। अक्षर पटेल 13वें स्थान पर हैं। टीम रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर बना हुआ है। भारत उसके ठीक पीछे है।

PREV

Recommended Stories

विराट कोहली-रोहित शर्मा का अगला मैच कब और कहां? देखें पूरा ODI शेड्यूल
IND vs SA 3rd ODI: यशस्वी जायसवाल ने शतक ठोक रचा इतिहास, ऐसा करने वाले छठे भारतीय बने