भारतीय टीम के 10 सुपरफिट क्रिकेटर, जिनकी बॉडी बना सकती है आपको दीवाना

Published : Jul 17, 2025, 04:14 PM IST

Top 10 fitness freak Indian cricketers: किसी भी खिलाड़ी के लिए फिजिकल और मेंटल फिटनेस बहुत ज्यादा जरूरी होती है, इसलिए वह जिम में घंटों वर्कआउट करके अपनी फिटनेस का ध्यान रखते हैं। हम आपको बताते हैं भारत के 10 फिटनेस फ्रीक क्रिकेटर्स के बारे में... 

PREV
110
विराट कोहली

फिटनेस का दूसरा नाम ही विराट कोहली है, जो अपने फिटनेस से कभी भी कंप्रोमाइज नहीं करते हैं। वह जिम में वर्कआउट के अलावा कार्डियो, स्ट्रिक्ट डाइट और हेल्दी लाइफस्टाइल फॉलो करते हैं। पिछले कुछ समय से वह वेजीटेरियन भी बन गए हैं।

210
केएल राहुल

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल लीन और मस्कुलर बॉडी के लिए जाने जाते हैं। वह डेली वर्कआउट के अलावा बैलेंस डाइट और स्विमिंग करना पसंद करते हैं।

310
हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या मसल डेफिनिशन और स्ट्रांग बॉडी के लिए जाने जाते हैं। जिसकी झलक उनकी बैटिंग और बॉलिंग स्किल्स में भी दिखती है। वह फिटनेस और स्टाइल दोनों में आगे हैं।

410
रवींद्र जडेजा

रवींद्र जडेजा भी फिटनेस फ्रीक खिलाड़ी हैं, तभी फील्ड पर उनकी फुर्ती दिखती है और वह दुनिया के बेस्ट फील्डर माने जाते हैं। जडेजा रूटीन एक्सरसाइज के साथ हॉर्स राइडिंग करना भी पसंद करते हैं, जो एक बेहतरीन एक्सरसाइज भी है।

510
शुभमन गिल

शुभमन गिल नई जनरेशन के सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं और उन्हें विराट कोहली की तरह ही फिटनेस में नंबर-1 माना जाता है। वह वर्कआउट में कार्डियो, स्ट्रेंथ ट्रेनिंग रेगुलर रूप से करते हैं।

610
जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह चोट के बाद भी भारतीय टीम में मजबूती से वापसी कर रहे हैं, क्योंकि इसके पीछे का कारण उनकी बेहतरीन फिटनेस है। वह बोन और मसल्स को बैलेंस करने के लिए ट्रेनिंग करते हैं।

710
सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव भी एक फिटनेस फ्रीक क्रिकेटर हैं। ताबड़तोड़ बैटिंग के साथ ही वह लीन शेप बॉडी के लिए जाने जाते हैं। अपनी रूटीन में वह योग, डाइट और HIIT वर्कआउट को शामिल करते हैं।

810
ऋषभ पंत

ऋषभ पंत भी फिटनेस फ्रीक क्रिकेटर हैं। कार एक्सीडेंट के बाद भी उन्होंने तेजी से रिकवरी की और अपनी फिटनेस रूटीन को सीरियसली लेकर दोबारा फील्ड पर वापसी की।

910
शार्दुल ठाकुर

शार्दुल ठाकुर ने अपनी फिटनेस में पिछले कुछ समय में बहुत सुधार किया है। उन्होंने तेजी से वेट लॉस करने के साथ ही एथलेटिक बॉडी भी हासिल कर ली है।

1010
मोहम्मद सिराज

मोहम्मद सिराज की तेज गेंदबाजी उनके स्टैमिना और फिटनेस को दिखाती हैं। वह अपने रूटीन में रनिंग, स्किपिंग और स्ट्रेंथ ट्रेनिंग को शामिल करते हैं। 

Read more Photos on

Recommended Stories