मांजरेकर के टॉप 10 IPL बल्लेबाज: कोहली-संजू बाहर, कौन है नंबर 1?

Published : Apr 18, 2025, 06:58 PM ISTUpdated : Apr 18, 2025, 06:59 PM IST
मांजरेकर के टॉप 10 IPL बल्लेबाज: कोहली-संजू बाहर, कौन है नंबर 1?

सार

संजय मांजरेकर ने IPL 2023 के टॉप 10 बल्लेबाज चुने हैं, जिसमें कोहली और संजू सैमसन शामिल नहीं हैं। केएल राहुल, प्रियांशु आर्य और अभिषेक शर्मा जैसे नए चेहरे लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहे।

मुंबई: आईपीएल के 18वें सीजन के आधे रास्ते पर, पूर्व भारतीय खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने सीजन के अब तक के टॉप 10 बल्लेबाजों को चुना है। खास बात यह है कि राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन और आरसीबी के स्टार विराट कोहली मांजरेकर की टॉप 10 बल्लेबाजों की सूची में शामिल नहीं हैं। इससे पहले आईपीएल की शुरुआत में भी मांजरेकर ने सीजन के संभावित टॉप 10 बल्लेबाजों को चुना था। उस सूची में से केवल पांच खिलाड़ी ही सीजन के पहले हाफ के बाद मांजरेकर की सूची में जगह बना पाए।

मिचेल मार्श, ट्रैविस हेड, निकोलस पूरन, फिल सॉल्ट, श्रेयस अय्यर ने अपनी जगह बनाए रखी, जबकि पांच खिलाड़ी बाहर हो गए। दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर केएल राहुल नए खिलाड़ी हैं जिन्होंने सूची में जगह बनाई है। पांच पारियों में 238 रन के साथ, राहुल दिल्ली के शीर्ष स्कोरर भी हैं। गुजरात टाइटन्स के जोस बटलर, प्रियांशु आर्य, अभिषेक शर्मा और हेनरिक क्लासेन अन्य नए खिलाड़ी हैं जिन्होंने मांजरेकर की सूची में जगह बनाई है।

पावरप्ले में धुआंधार बल्लेबाजी करने वाले प्रियांशु आर्य और अभिषेक शर्मा विरोधियों के लिए सिरदर्द बने हुए हैं। मांजरेकर द्वारा चुने गए टॉप 10 बल्लेबाज ये हैं, जिन्होंने कम से कम 200 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट अच्छा है। सीजन में 200 से ज्यादा रन बनाने और 60 की औसत बनाए रखने के बावजूद, विराट कोहली का स्ट्राइक रेट सिर्फ 143 का है, यही वजह है कि वह बाहर हो गए।

प्रियांशु आर्य, निकोलस पूरन, श्रेयस अय्यर, अभिषेक शर्मा, फिल सॉल्ट, मिचेल मार्श, ट्रैविस हेड, हेनरिक क्लासेन, जोस बटलर, केएल राहुल।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL