WTC 2023-25 में बल्लेबाजों की नींव हिलाने वाले 5 घातक गेंदबाज

Published : Jun 09, 2025, 04:12 PM IST

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे एडिशन का फाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 11 जून से खेला जाएगा। इसी बीच आईए उन 5 गेंदबाजों के बारे में जानते हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं।

PREV
17
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का फाइनल मुकाबला 11 से 15 जून के बीच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इस खिताबी भिड़ंत के लिए साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया पूरी तरह से तैयार है। दोनों टीमों ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है।

27
सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

इसी बीच आज हम आपको उन 5 गेंदबाजों से मिलाते हैं, जिन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे एडिशन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर रखा है। आईए उन गेंदबाजों पर नजर डालते हैं, जो गोल्डन बॉल की रेस में शामिल हैं।

37
1. जसप्रीत बुमराह

पहले नंबर पर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम इस लिस्ट में शामिल है। इस घातक गेंदबाज ने 15 मैचों की 28 इनिंग्स में सबसे ज्यादा 77 विकेट अपने नाम दर्ज किए हैं। उन्होंने 15.09 की औसत से बॉलिंग की है।

47
2. पैट कमिंस

दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस का नाम इस लिस्ट में आता है। कमिंस ने 17 मैचों की 33 पारियों में गेंदबाजी करने के साथ 24.54 की औसत से कुल 73 विकेट चटका चुके हैं। उन्होंने 5 बार फाइव विकेट हॉल भी लिया है।

57
3. मिचेल स्टार्क

नंबर 3 पर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का नाम सूची में आता है। उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे एडिशन में अब तक 18 मैचों की 35 पारियों में 72 विकेट चटका चुके हैं। उन्होंने 2 बार फाइव विकेट हॉल भी चटकाए हैं।

67
4. नाथन लियोन

चौथे स्थान पर भी ऑस्ट्रेलिया के ही स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन का नाम आता है। इस गेंदबाज ने अपने प्रदर्शन से 16 मैचों की 28 इनिंग्स में अब तक कुल 66 विकेट ले चुके हैं। एक बार 5 विकेट हॉल भी अपने नाम वो कर चुके हैं।

77
5. रवीचंद्रन अश्विन

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में रविचंद्रन अश्विन पांचवें नंबर पर आते हैं। अश्विन ने कुल 14 मैचों की 26 पारियों में 24.55 की औसत से 63 विकेट ले चुके हैं। 5 बार उन्होंने फाइव विकेट हॉल अपने नाम किया है।

Read more Photos on

Recommended Stories