
स्पोर्ट्स डेस्क: वर्तमान में पाकिस्तान क्रिकेट टीम मैदान पर अपने खराब प्रदर्शन और बच्चों वाली हरकतों के चलते अपना नाम खराब कर चुकी है। खासकर हाल ही के समय में भारतीय टीम के साथ मुकाबले के दौरान अनोखे बर्ताव के चलते उनका सर और झुक गया है। क्रिकेट के मैदान पर बल्ले और गेंद से संघर्ष करती दिख रही पाकिस्तान की टीम एक समय पूरे विश्व में अपना प्रदर्शन से जलवा बिखेरती थी। टीम के अंदर एक से बढ़कर एक धाकड़ मैच विनर खिलाड़ी हुआ करते थे, जिन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया। इसी बीच हम आपको उन 5 धाकड़ खिलाड़ियों से मिलाएंगे, जो पाकिस्तान क्रिकेट की जान कहे जाते थे।
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर की गेंदबाजी पूरे विश्व क्रिकेट में प्रसिद्ध है। उन्हें रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से जाना जाता है। क्रिकेट के मैदान पर जब अख्तर गेंद डालने आते थे, तो सामने खड़े बल्लेबाजों के मन में एक अलग तरह का प्रेशर रहता था। साल 2003 वन डे विश्व कप में इंग्लैंड में इस गेंदबाज ने 161.3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बॉल डाली थी। क्रिकेट इतिहास की यह सबसे तेज गेंद है। अख्तर ने अपने दम पर कितने मुकाबले पाकिस्तान को जिताया।
वसीम अकरम पाकिस्तान के बाएं हाथ के सबसे घातक तेज गेंदबाजों में से एक रहे हैं। अकरम की गेंद को खेलने दुनिया के किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान काम नहीं था। क्रिकेट के मैदान पर वसीम ने एक से बढ़कर एक बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए। वह जब तक पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेलते रहे, टीम में एक अलग तरह का जोश दिखाई देता था। अकरम वनडे क्रिकेट के बादशाह कहे जाते है। उन्होंने इस फॉर्मेट में 500 से अधिक विकेट लिए हैं। उन्होंने आखिरी वनडे भारत के खिलाफ साल 2003 में खेला था।
तेज गेंदबाजी की खान कहे जाने वाली पाकिस्तान की टीम में वकार यूनिस नाम के भी एक धाकड़ गेंदबाज रह चुके हैं। टेस्ट हो या वनडे फॉर्मेट इस गेंदबाज ने पूरे विश्व क्रिकेट में अपना परचम लहराया है। इंटरनेशनल क्रिकेट में 700 से अधिक विकेट लेने वाले इस गेंदबाज के सामने किसी भी बल्लेबाज को खेलना आसान काम नहीं होता था। यहां तक की क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को भी इनकी गेंदबाजी के सामने काफी परेशानी हुई है। उनके रहते हुए पाकिस्तान की टीम एक अलग रंग में नजर आती थी।
2 अक्टूबर 1996 को पाकिस्तान क्रिकेट के लिए डेब्यू करने वाले शाहिद अफरीदी ने क्रिकेट के मैदान पर एक से बढ़कर एक बड़े रिकॉर्ड अपने देश के लिए बनाए हैं। इस खिलाड़ी ने बल्ले और गेंद दोनों मामले में कमल का प्रदर्शन करके दिखाया है। इस पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने कप्तानी में भी कमाल किया है। साल 2007 T20 विश्व कप के फाइनल में इन्हीं की कप्तानी में पाकिस्तान ने जगह बनाई थी। हालांकि, वहां पर भारत ने जीत दर्ज की थी और ट्रॉफी अपने नाम की थी। लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट के लिए इनका बहुत बड़ा योगदान रहा है।
और पढ़ें- चोरी और सीनाजोरी... खुद दो रन पर आउट, फिर भी फातिमा सना ने टीम पर फोड़ा ठीकरा
बल्लेबाजी
गेंदबाजी
पाकिस्तान क्रिकेट के सबसे दिग्गज ऑलराउंडर इमरान खान को कहा जाता है। इस खिलाड़ी ने गेंद और बल्ले से अपने देश के लिए कई बड़े योगदान दिए हैं। इमरान के पास अकेले दम पर टीम को मुकाबला जीतने की काबिलियत थी। जो पाकिस्तान आज एक अच्छे ऑलराउंडर के लिए संघर्ष करता है, उसके पास कभी इमरान जैसा धाकड़ खिलाड़ी टीम में हुआ करता था। इन्होंने वनडे अजर और टेस्ट में धमाल मचाया है।
बल्लेबाजी
गेंदबाजी
और पढ़ें- ICC Women's WC 2025: क्या है वो नियम, जिससे पाकिस्तानी बैटर मुनीबा अली को दिया गया रन आउट