Muneeba Ali Run Out Controversy: आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान मुनीबा अली के रन आउट को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। अब इस पर मैरिलबोन क्रिकेट क्लब ने क्या कहा आइए जानते हैं।

India vs Pakistan Women Match: रविवार, 5 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान महिला टीम के बीच आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का ग्रुप स्टेज मुकाबला हुआ था, जिसमें भारतीय टीम ने 88 रनों से शानदार जीत दर्ज की। लेकिन इस मैच में पाकिस्तानी खिलाड़ी मुनीबा अली के रन आउट को लेकर विवाद हुआ, यहां तक कि पिच पर भी खूब ड्रामा क्रिएट किया गया। अब इसे लेकर एमसीसी यानी कि मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब ने अपना फैसला सुनाया है। उसने रन आउट को लेकर क्या कहा, क्या नियम के अनुसार ये सही है या गलत आइए जानते हैं...

क्या है मुनीबा अली रन आउट मामला

सबसे पहले आपको बता दें कि 5 अक्टूबर को खेले गए विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 247 रन बोर्ड पर लगाए थे। उसके जवाब में पाकिस्तान टीम 159 रन ही बना पाई। पाकिस्तानी ओपनर मुनीबा अली रन आउट हो गई। चौथे ओवर में क्रांति गौड़ की गेंद पर मुनीबा को एलबीडब्ल्यू आउट से राहत दी गई, लेकिन इसके बाद दीप्ति शर्मा का थ्रो सीधे स्टंप पर लगा, जिसके चलते उन्हें रन आउट दिया गया। उनका बैट पहले क्रीज के अंदर मैदान पर था, लेकिन गेंद लगने के समय बल्ला हवा में हो गया। जिसके चलते थर्ड अंपायर केरिन क्लासटे ने इसे रन आउट करार दिया और वो आउट हो गए।

Scroll to load tweet…

और पढ़ें- क्यूट फेस डिंपल वाली स्माइल से करोड़ों का दिल जीतती हैं साउथ अफ्रीका की कप्तान

रन आउट पर हुआ खूब बवाल

पाकिस्तानी खिलाड़ी मुनीबा अली के रन आउट पर खूब बवाल हुआ। पाकिस्तान के कप्तान फातिमा सना ने इसका विरोध किया और कहा कि उनका बल्ला पहले क्रीज पर था, वो रन आउट नहीं थी। वहीं, कई क्रिकेट दिग्गजों का मानना है कि ये क्लियर रन आउट था, इसे लेकर एमसीसी ने क्या कहा?

ये भी पढ़ें- चोरी और सीनाजोरी... खुद दो रन पर आउट, फिर भी फातिमा सना ने टीम पर फोड़ा ठीकरा

MCC ने बताया थर्ड अंपायर का फैसला सही

इस पूरे मामले में एमसीसी ने अपना पक्ष रखा और कहा कि थर्ड अंपायर का मुनीबा अली को रन आउट देने का फैसला क्रिकेट के नियमों के अनुसार सही है। इसमें किसी प्रकार की चूक नहीं हुई है। नियम 30.1.2 के अनुसार, अगर कोई बल्लेबाज क्रीज की ओर दौड़ता या डाइव करते समय बैट के आगे का हिस्सा मैदान पर रख देता है और संपर्क खो देता है, तो वो आउट नहीं माना जाएगा। ये नियम केवल उन बल्लेबाजों पर लगता है, जो दौड़ रहे हो या डाइव कर रहे हो। मुनीबा ना तो दौड़ रही थी, ना ही डाइव कर रही थी। उन्होंने क्रीज के बाहर से गार्ड लिया था और उनके पैर भी क्रीज के अंदर नहीं आए थे। उनका बैट बहुत कम समय के लिए क्रीज में था, लेकिन जब गेंद विकेट पर लगी तब उनका बल्ला हवा में था। ना वो दौड़ रही थी, ना ही डाइव कर रही थी, इसलिए उन्हें बाउंसिंग बैट वाले नियम का फायदा नहीं मिला और उन्हें आउट करार दिया गया।