India vs Pakistan Women Match 2025: भारत और पाकिस्तान महिला टीम के बीच रविवार, 5 अक्टूबर को आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का ग्रुप स्टेज मुकाबला हुआ, जिसमें हाई वोल्टेज ड्रामा देखना को मिला।
High Voltage Drama In India Pakistan Match: भारत-पाकिस्तान का कोई भी मैच हो इसका रोमांच और ड्रामा अलग लेवल का होता है। चाहे मेंस क्रिकेट टीम हो या विमेंस क्रिकेट टीम। ऐसे ही 5 अक्टूबर, रविवार कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में हुए आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप के छठवें मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने हुई। जिसमें भारत ने 88 रनों से जीत दर्ज की और 12वीं बार पाकिस्तान को हराया। इससे पाकिस्तानी महिला टीम का खून खौल उठा और उन्होंने फील्ड पर ही ड्रामा करना शुरू कर दिया। आइए जानते हैं उन तीन हाई वोल्टेज ड्रामा के बारे में जो भारत बनाम पाकिस्तान वूमेन मैच के दौरान हुए...
पाक गेंदबाज ने दिखाई हरमनप्रीत को आंखें
भारतीय बल्लेबाजी के दौरान 22 वें ओवर में पाकिस्तानी गेंदबाज नशरा संधू गेंदबाजी कर रही थी। हरमनप्रीत ने शॉर्ट सामने की तरफ खेला और उन्होंने गेंद को पकड़ लिया, फिर बल्लेबाज की तरफ थ्रो करने की एक्टिंग करते हुए वो हरमनप्रीत को घूरने लगी। इस पर हरमनप्रीत ने कोई नेगेटिव रिएक्शन नहीं दिया और हल्की सी मुस्कान के साथ कुछ कहने लगी, उनका ये रिएक्शन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
और पढ़ें- स्मृति मंधाना के खराब फॉर्म ने टीम इंडिया की बढ़ाई टेंशन, वर्ल्ड कप में आते ही खामोश हुआ बल्ला
पाकिस्तानी बैटर का ड्रामा
पाकिस्तान की बल्लेबाजी के दौरान बैटर मुनीबा अली के रन आउट होने पर भी हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। दरअसल, चौथे ओवर में जब क्रांति गौड़ की आखिरी गेंद पर मुनीबा अली के पैड पर गेंद लगी, तो भारत ने एलबीडब्ल्यू की अपील की, लेकिन उन्हें नॉट आउट दिया गया। इस दौरान दीप्ति शर्मा ने गेंद उठाकर विकेटकीपर एंड के स्टंप पर डायरेक्ट थ्रो किया। मुनीबा अली क्रीज से थोड़ी बाहर थी, उन्होंने अपना बैट क्रीज के अंदर रखा, लेकिन जब बेल्स गिरी उस वक्त उनका बैट जमीन से ऊपर था। पहले थर्ड अंपायर ने उन्हें नॉट आउट दिया, लेकिन बाद में रिप्ले देखने के बाद उन्हें आउट दिया गया, जिस पर मुनीबा ने पिच पर हाई वोल्टेज ड्रामा किया।
ये भी पढ़ें- Ind vs Pak: कौन हैं नतालिया परवेज, मिलिए पाकिस्तान की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर से
नो हैंड शेक की गूंज
एशिया कप में उठी नो हैंड शेक की गूंज आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में भी नजर आई। टॉस के समय भारतीय कप्तान हरमनप्रीत ने पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना से हाथ नहीं मिलाया। मैच के बाद भी भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी प्लेयर से हैंड शेक नहीं किया। इससे पहले एशिया कप 2025 के तीनों मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान से हाथ नहीं मिलाया था।
