
Vaibhav Sooryavanshi Century: एसीसी अंडर 19 एशिया कप 2025 का आगाज हो चुका है। टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में टीम इंडिया का सामना संयुक्त अरब अमीरात से हुआ। इस ओपनिंग मैच में भारतीय टीम के युवा स्टार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने बल्ले से फिर तांडव मचाया है। अपनी टीम की ओर से तूफानी पारी खेलते हुए वैभव ने पहले ही मैच में शतक ठोक दिया है। बल्लेबाजी के समय वैभव को जीवनदान भी मिला था, जिसका फायदा उन्होंने दोनों हाथों से उठाया और एक यादगार पारी खेली।
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) अंडर 19 टीम के खिलाफ पहले मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी ओपनिंग करने उतरे और बल्ले से मैदान में चौके और छक्के की बरसात कर दी। पारी की शुरुआत उन्होंने संभलकर की, लेकिन एक बार क्रीज पर पांव जमाने के बाद अपनी रन गति को बढ़ाना शुरू किया। बल्लेबाजी के दौरान जब 28 रन पर वैभव खेल रहे थे, तब उन्हें एक जीवनदान भी मिला। जिसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा और 30 गेंदों पर फिफ्टी लगा दी। अर्धशतक जड़ने के बाद भी उनका बल्ला नहीं रुका और लगातार फैंस को झूमने का मौका दिया। सिर्फ 56 गेंदों का सामना करके सेंचुरी लगा दी। उनके बल्ले से 5 चौके और 9 छक्के निकले। पूरी पारी में 95 गेंदों पर 171 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 14 छक्के मारे।
और पढ़ें- SMAT 2025: वैभव सूर्यवंशी का टी20 में तांडव...फिर जड़ा शतक, बना डाले 3 बड़े रिकॉर्ड
वैभव सूर्यवंशी को शतक तक पहुंचाने के लिए दो बड़े जीवनदान ने भी बड़ा रोल निभाया। संयुक्त अरब अमीरात की टीम ने वैभव को पहला मौका 28 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर दिया। उसके बाद उन्होंने मैदान पर चौकी और छक्के लगाने शुरू किया, लेकिन जब वह 85 रन पर पहुंचे, तो एक बार फिर यूएई के फील्डर ने कैच ड्रॉप कर दिया। लेकिन उसके बाद उन्होंने ऐसी गलती नहीं दोहराई और एक शानदार शतक जड़ दिया। हाफ सेंचुरी लगाने के बाद उन्होंने काफी तेज गति से रन बनाए और 100 तक पहुंचे।
अंडर-19 एशिया कप 2025 से पहले वैभव सूर्यवंशी ने राइजिंग स्टार्स एशिया कप में भी बल्ले से तांडव मचाया था। यूएई के खिलाफ मुकाबला था, जिसमें उन्होंने 144 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 15 छक्के मारे थे। सिर्फ 32 गेंद का सामना करके उन्होंने अपना शतक पूरा कर लिया था। हालांकि, वह टूर्नामेंट 20-20 फॉर्मेट में खेला गया था। अब वनडे क्रिकेट में भी उन्होंने अपनी छाप छोड़नी शुरू कर दी है।
और पढ़ें- 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी की नेटवर्थ देख उड़ जाएंगे होश, आखिर कहां से होती है इतनी कमाई?