
Vaibhav Suryavanshi Bal Puraskar: 14 साल के होनहार युवा भारतीय क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा यह खास सम्मान दिया गया है। इसके बाद अब वैभव देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। वैभव ने अपने खेल से काफी कम समय में पूरे विश्व जगत को हैरान किया है। आईपीएल में इन्होंने अपना ट्रेलर दिखाया था, इसके बाद पूरी पिक्चर भी दुनिया ने देखी। घरेलू क्रिकेट से लेकर टीम इंडिया के लिए खेलते हुए इस बल्लेबाज ने सभी को चौंका दिया। आइए जानते हैं कि आखिर इस खिलाड़ी को इतना बड़ा सम्मान क्यों मिला?
राष्ट्रीय बाल पुरस्कार भारत सरकार द्वारा 15 से 18 वर्ष तक के आयु वाले बच्चों को बहादुरी, कला, संस्कृति, समाज सेवा, विज्ञान, नवाचार और खेल क्षेत्रों में उनकी आज साधारण उपलब्धियां के लिए दिया जाने वाला एक प्रतिष्ठित सम्मान है। इस सामान को पाने वाले को पदक, प्रमाण पत्र और 1 लाख रुपए नगद राशि मिलती है। या पुरस्कार महिला एवं विकास मंत्रालय द्वारा हर साल गणतंत्र दिवस से पहले दिया जाता है। इस दौरान राष्ट्रपति विजेताओं को सम्मानित करते हैं।
और पढ़ें- 11 चौके, 15 छक्के..., वैभव सूर्यवंशी ने बल्ले से मचाया तांडव, नहीं देखी होगी ऐसी विस्फोटक पारी!
वैभव सूर्यवंशीने ने काफी कम उम्र में अपनी बल्लेबाजी से विश्व क्रिकेट को हैरान कर दिया। साल 2025 में उन्होंने आईपीएल जैसे बड़े मंच से अपने करियर की शुरुआत, जहां राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए गुजरात टाइटंस के खिलाफ सिर्फ 35 गेंद में शतक जड़ दिया था। इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में वह दूसरे सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए। उसके बाद उनका बल्ला नहीं रुका और एक के बाद एक धांसू रिकॉर्ड बनाते चले गए।
इसके अलावा वैभव सूर्यवंशी ने घरेलू क्रिकेट में भी अपने बल्ले का जमकर परिचय दिया। विजय हजारे टूर्नामेंट में 14 साल के इस लड़के ने सिर्फ 36 गेंद पर शतक लगा दिया। बिहार की टीम की तरफ से खेलते हुए वैभव ने 84 गेंद पर 190 रनों की पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 56 बॉल में ही 150 रन जोड़ दिए थे। अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ इस बल्लेबाज ने शानदार रिकार्ड बनाया, जिसमें सबसे कम उम्र में लिस्ट ए में शतक मारने वाले बल्लेबाज बने। वहीं, फास्टेस्ट सेंचुरी चढ़ने वाले भारत के तीसरे खिलाड़ी भी बने। उससे पहले अंडर 19 एशिया कप और इमर्जिंग एशिया कप में भी शतक ठोका। इस बल्लेबाज को जब भी मौका मिला, तब अपना जलवा बिखेरा।
और पढ़ें- 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने विजय हजारे ट्रॉफी में रचा इतिहास, 36 गेंद में ठोका शतक