14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी की नेटवर्थ देख उड़ जाएंगे होश, आखिर कहां से होती है इतनी कमाई?

Published : Dec 02, 2025, 03:11 PM IST

Vaibhav Suryavanshi Net Worth: वैभव सूर्यवंशी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 58 गेंद पर शतक जड़ा और विश्व रिकॉर्ड बना दिया। 18 साल से कम उम्र में सबसे ज्यादा T20 शतक जड़ने का रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज हो गया। इनकी नेटवर्थ लगातार बढ़ती जा रही है।  

PREV
16
वैभव सूर्यवंशी का जलवा

वैभव सूर्यवंशी के लिए साल 2025 बेहद ही शानदार रहा है। 14 साल की उम्र में बाएं हाथ के इस युवा बल्लेबाज ने पूरे विश्व क्रिकेट को अपनी बल्लेबाजी से हैरान कर रखा है। इतनी कम उम्र में बल्ले से एक के बाद एक बड़ा रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं। आईपीएल 2025 से यह लगातार क्रिकेट के मैदान पर अपना जलवा बिखेर रहे हैं।

26
SMAT 2025 में शतक

मंगलवार को बिहार के लिए खेलते हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में महाराष्ट्र के खिलाफ 108 रनों की पारी खेली। वह इस घरेलू टूर्नामेंट में शतक झाड़ने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज भी बन गए। सिर्फ 58 गेंदों पर शतक जड़कर विश्व रिकॉर्ड भी बना दिया। 18 साल की उम्र में सबसे ज्यादा T20 शतक लगाने का रिकॉर्ड भी बना दिया।

36
कितनी है वैभव की नेटवर्थ

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लेफ्ट हैंड बल्लेबाज बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी की नेटवर्थ लगभग 2 करोड़ रुपए हो चुकी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से अंडर-19 टीम इंडिया के लिए खेलने वाले वैभव को रोजाना ₹20000 मिलते हैं। या फिश उन खिलाड़ियों को मिलती है, जो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होते हैं।

46
मेंस इमर्जिंग एशिया कप में शतक

वैभव ने तो, जितेश शर्मा जैसे इंटरनेशनल कप्तान के अंदर में मेंस इमर्जिंग एशिया कप 2025 में भी शतक जड़ा। नेपाल के खिलाफ धुआंधार शतक लगाकर उन्होंने विश्व क्रिकेट को यह दिखा दिया था, कि वर्ल्ड स्तर पर भी सीनियर टीम में खेलने के लिए वह पूरी तरह से तैयार हो चुके हैं।

56
आईपीएल से वैभव की कमाई

इसके अलावा बैकअप सूर्यवंशी आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए साल 2025 मेगा ऑक्शन में चुने गए थे। उन्हें 1.1 करोड रुपए देकर टीम में खरीदा था। वह बिहार अंदर-19 टीम के लिए रणजी ट्रॉफी और वीनू मकांड ट्रॉफी भी खेल चुके हैं। बीते आईपीएल सीजन में गुजरात टाइटंस के खिलाफ सिर्फ 35 गेंद पर शतक जड़ दिया था। उसके बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 10 लाख रुपए इनाम राशि दी थी।

66
मर्सिडीज़ कार के मालिक हैं वैभव

वैभव सूर्यवंशी के पास लग्जरी कारों में से एक मर्सिडीज़ बेंज भी मौजूद है। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के चलते राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी के मलिक रंजीत बार ठाकुर ने उन्हें यह कार गिफ्ट की थी। हालांकि, वैभव अभी अपनी गाड़ियों को ड्राइव नहीं कर सकते हैं, क्योंकि उम्र उनकी 18 साल से कम है।

Read more Photos on

Recommended Stories