India vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 30 नवंबर से होगी। विराट कोहली और रोहित शर्मा एकबार फिर साथ नजर आने वाले हैं। दोनों का रिकॉर्ड इस फॉर्मेट में लाजवाब है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रिकॉर्ड जानते हैं।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। पहला मुकाबला 30 नवंबर को रांची के बिरसामुंडा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरा 3 दिसंबर (रायपुर) और चौथा 6 दिसंबर (विशाखापत्तनम) में होगा। केएल राहुल टीम के कप्तान होंगे।
26
विराट कोहली और रोहित शर्मा आएंगे नजर
इस 3 मैचों की वनडे सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा भी स्क्वॉड का हिस्सा हैं। ऐसे में दोनों दिग्गज खिलाड़ी टीम इंडिया की जर्सी में एक बार फिर साथ उतरने वाले हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में रोहित का बल्ला जमकर गरजा था। वहीं, विराट 2 बार 0 पर आउट हुए थे।
36
साउथ अफ्रीका के खिलाफ कौन बेस्ट?
इसी बीच हम आपको बताने वाले हैं, कि रोहित शर्मा और विराट कोहली में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में किसके आंकड़े बेस्ट हैं। विराट का हालिया फॉर्म कुछ खास नहीं रहा है, जबकि रोहित पिछला मैच में शतक लगाकर उतरने वाले हैं।
46
विराट कोहली के आंकड़े कैसे हैं?
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में विराट कोहली के आंकड़े देखें, तो उन्होंने अभी तक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2010 से लेकर 2023 तक 31 मैचों में 65.39 की औसत से 1,504 रन बनाए हैं। उनके नाम 5 शतक और 8 अर्धशतक हैं। उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 160* रहा है।
56
रोहित शर्मा के आंकड़े कैसे हैं?
वहीं, रोहित शर्मा के साउथ अफ्रीका के खिलाफ आंकड़े देखें, तो उन्होंने कुल 26 वनडे मुकाबले में 33.58 की औसत से 25 इनिंग में 806 रन बनाए हैं। हालांकि, आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2019 में उन्होंने इसी टीम के खिलाफ शानदार शतक जड़ा था और भारत को मुकाबला जितवाया। इससे पहले 2 और मुकाबले में भी उनके बल्ले से शतक निकले हैं।
66
विराट और रोहित का वनडे करियर
विराट कोहली के वनडे करियर पर नजर डालें, तो उन्होंने 305 मैचों की 293 पारियों में 57.71 की औसत और 93.26 की औसत से 14255 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 51 शतक और 75 अर्धशतक निकले हैं। वहीं, रोहित शर्मा ने 276 मैचों की 268 इनिंग्स में 49.22 की औसत से 11370 रन बनाए हैं, जिसमें 33 शतक और 59 अर्धशतक शामिल हैं।