ऑस्ट्रेलिया पहुंची पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को खुद ट्रक में लोड करना पड़ा सामान, वीडियो वायरल

ऑस्ट्रेलिया पहुंची पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को एयरपोर्ट से बाहर आने के बाद अपना सामान खुद ट्रक में लोड करना पड़ा। उनका स्वागत करने के लिए कोई नहीं आया था। इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है।

Vivek Kumar | Published : Dec 2, 2023 6:41 AM IST / Updated: Dec 02 2023, 12:16 PM IST

खेल डेस्क। पाकिस्तानी क्रिकेट टीम शुक्रवार को तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया पहुंची। पहला मैच 14 दिसंबर से पर्थ में खेला जाना है।

एयरपोर्ट पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों को बड़ी अजीब स्थिति का सामना करना पड़ा। उनका स्वागत करने के लिए पाकिस्तानी दूतावास से कोई अधिकारी नहीं आए थे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से भी किसी अधिकारी को नहीं भेजा गया था।

Latest Videos

पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने खुद लोड किया सामान
पाकिस्तानी टीम के सदस्य अपने सामान लेकर एयरपोर्ट से बाहर आए तो उनकी मदद करने वाला कोई नहीं था। खिलाड़ियों ने खुद अपने बैग ट्रक में लोड किए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। कोई भारतीय टीम को मिलने वाले वीवीआईपी प्रोटोकॉल को याद कर रहा है तो कोई बता रहा है कि खुद पाकिस्तान के अधिकारी अपनी टीम की आगवानी करने नहीं आए तो ऑस्ट्रेलिया के लोग क्या स्वागत करेंगे।

 

 

मुश्किलों में है पाकिस्तानी क्रिकेट टीम
पिछले दिनों भारत में खेले गए क्रिकेट विश्व कप में निराशाजनक प्रदर्शन के चलते पाकिस्तानी क्रिकेट टीम इन दिनों मुश्किलों में है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम मैदान के अंदर और बाहर बड़े बदलाव से गुजर रही है। स्टार बल्लेबाज बाबाज आजम ने कप्तानी छोड़ दी है। विश्व कप के लिए टीम के साथ भारत आई पूरी मैनेजमेंट टीम को निकाल दिया गया है।

 

 

यह भी पढ़ें- भारत ने आस्ट्रेलिया को चौथे मैच में हराने के साथ सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बनाई

टेस्ट मैच में पाकिस्तानी टीम का कैप्टन शान मसूद को बनाया गया है। वहीं, टी20 में शाहीन अफरीदी कप्तानी करेंगे। मोहम्मद हफीज को क्रिकेट निदेशक नियुक्त किया गया, जबकि पूर्व तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने चयनकर्ताओं के अध्यक्ष का पद संभाला है।

यह भी पढ़ें- Mitchell marsh: वर्ल्ड कप ट्रॉफी के ऊपर पैर रखने के बाद पहली बार सफाई देते नजर आए ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी मिशेल मार्श, जानें क्या कहा

Share this article
click me!

Latest Videos

Ganesh Chaturthi 2024: देखें लालबागचा राजा की मंत्रमुग्ध कर देने वाली पहली झलक | LaLbaugcha Raja
Vinesh Phogat Joins Congress: आते ही विनेश फोगाट ने दिखा दिए अपने तेवर, BJP का चिट्ठा खोला
Dharmpal Singh Video Viral: 'पुलवामा क्या है' फंस गए योगी के मंत्री #Shorts
AAP LIVE : Haryana के Meham में Sunita Kejriwal जी की बदलाव जनसभा | Haryana Elections 2024
Vinesh Phogat ने छोड़ दी रेलवे की नौकरी, जानिए क्या है आगे का प्लान । Bajrang Punia