क्रिकेट इतिहास का सबसे अजीब रन आउट! एक ही गेंद से दोनों छोर पर गिरा विकेट – वायरल हो गया वीडियो

Published : Jun 09, 2025, 12:06 PM ISTUpdated : Jun 09, 2025, 12:14 PM IST
Weirdest-run-out-in-cricket-history

सार

Maharashtra Premier League funny run out: महाराष्ट्र प्रीमियर लीग में एक ही गेंद पर दोनों बल्लेबाज़ रन आउट! रायगढ़ रॉयल्स बनाम पुनेरी बप्पा मैच का ये अनोखा वाकया सोशल मीडिया पर वायरल।

Weirdest run out in cricket history: महाराष्ट्र प्रीमियर लीग 2025 के छठवें मैच के दौरान एक ऐसा रन आउट देखने को मिला, जो आपने आज तक नहीं देखा होगा। यहां एक ही बॉल से दोनों साइड रन आउट हो गया। वैसे तो क्रिकेट अनियमितता का खेल है और यहां पर किसी भी मोमेंट पर कुछ भी हो सकता है, लेकिन इस वायरल वीडियो को देखकर आप भी कहेंगे कि ऐसा वाक्या शायद क्रिकेट के इतिहास में आज तक नहीं हुआ होगा और शायद आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाए।

जब एक ही बॉल से गिरा दोनों तरफ का विकेट (One ball two run outs video)

इंस्टाग्राम पर mplt20tournament नाम से बने पेज पर महाराष्ट्र प्रीमियर लीग 2025 के छठवें मैच का वीडियो पोस्ट किया गया है। यह मैच रायगढ़ रॉयल्स और पुनेरी बप्पा के बीच खेला गया, लेकिन पुनेरी बप्पा के 203 रनों का पीछा करने उतरी रायगढ़ रॉयल्स की पारी के दौरान ऐसी घटना हुई, जो क्रिकेट के इतिहास में आज तक नहीं हुई है।

 

 

रायगढ़ रॉयल के सिद्धेश वीर ने रामकृष्णा घोष की गेंद पर लेफ्ट साइड की तरफ शॉट खेला और सिंगल की मांग की। हालांकि, सिद्धेश ने रन लेने से तुरंत मना कर दिया और वापस क्रीज पर लौट आए। इस दौरान विकेटकीपर ने तेजी से गेंद अपने कब्जे में ली और स्ट्राइकर एंड की ओर फेंकी, तब तक बैट्समैन वहां पर पहुंच चुके थे। लेकिन यह गेंद विकेट से टकराकर नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े हर्ष मोगावीरा के स्टंप पर जाकर लग गई। तब तक मोगावीरा क्रीज तक नहीं पहुंच पाए और रन आउट हो गए। यह अनोखा रन आउट वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और सैकड़ों लोग इसे लाइक कर चुके हैं।

ऐसा रहा मैच का हाल (MPL 2025 viral match moment)

महाराष्ट्र प्रीमियर लीग में हुए इस मैच की बात की जाए तो पहले बल्लेबाजी करते हुए पुनेरी बप्पा की टीम ने 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाएं, जिसमें यश नाहर ने 82 रनों की पारी खेली और रुशीकेश सोनवणे ने 58 रन बनाएं। दूसरी तरफ रायगढ़ रॉयल्स की पूरी टीम 13.1 ओवर में ही सिमट गई और केवल 103 रन बनाएं। इस तरह से पुनेरी बप्पा ने 99 रनों से इस मैच को जीत लिया। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL