अध्यात्म की शरण में विराट-अनुष्का, ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले ऋषिकेश में पीएम मोदी के गुरु से लिया आशीर्वाद

एक तरफ भारतीय क्रिकेट टीम इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ t20 सीरीज खेल रही है। तो दूसरी तरफ विराट कोहली अपनी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ ऋषिकेश पहुंचे।

Deepali Virk | Published : Jan 31, 2023 2:38 AM IST / Updated: Jan 31 2023, 08:09 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : अभी कुछ समय पहले ही विराट कोहली और अनुष्का शर्मा वृंदावन में अपने गुरु के दर्शन करने पहुंचे थे और उसके बाद विराट कोहली ने श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में धावा बोल दिया। अब एक बार फिर भारतीय टीम के खिलाड़ी विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले ऋषिकेश में प्रधानमंत्री के गुरु स्वामी दयानंद के आश्रम पहुंचे। इस दौरान विराट कोहली की मां सरोज कोहली भी उनके साथ दिखींय़

20 मिनट तक समाधि स्थल पर ध्यान लगाया

रिपोर्ट्स, के अनुसार विराट कोहली, अनुष्का शर्मा और उनकी मां सरोज कोहली तीनों ने आश्रम पहुंचकर ब्रह्मलीन दयानंद सरस्वती की समाधि के दर्शन किए। इस दौरान विराट कोहली 20 मिनट तक वहां ध्यान लगाकर बैठे रहे। बता दें कि इस आश्रम में 11 सितंबर 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आए थे। वहीं, साउथ सुपरस्टार रजनीकांत से लेकर कई दिग्गज लोग यहां आ चुके हैं।

गंगा आरती में भी हुए शामिल

बताया जा रहा है कि आश्रम में ब्रह्मलीन दयानंद सरस्वती की समाधि के दर्शन करने के बाद विराट अनुष्का गंगा घाट पहुंचे और यहां पर गंगा आरती में शामिल हुए और इसके बाद वो ऋषिकेश के पास यम्केश्वर में एक रिजॉर्ट में रुके। बताया जा रहा है कि मंगलवार को भी विराट कोहली और उनका परिवार ऋषिकेश में ही रहेगा और इस दौरान वह हवन यज्ञ में भाग लेंगे और उनकी ओर से भंडारे का आयोजन भी करवाया जाएगा।

शेयर की अपनी तस्वीर

बता दें कि सोमवार को ही विराट कोहली ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की। जिसने वह सूरज की रोशनी में स्टाइलिश पोज देते नजर आ रहे हैं। उनकी यह तस्वीर 11 घंटे में ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और 47 लाख से ज्यादा लोग उनकी फोटो को लाइक कर चुके हैं।

 

 

जल्द ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेंगे सीरीज

बता दें कि 9 फरवरी से 13 मार्च तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत का दौरा करेगी। इस सीरीज में विराट कोहली अहम भूमिका निभाने वाले हैं। इससे पहले श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी उन्होंने शतकीय पारी खेली थी।

ये भी पढ़ें- भारत का मान रखने वाली बेटियों को टीम इंडिया ने किया सलाम, राहुल द्रविड़ का यह वीडियो दिल जीतने लेगा

 

Share this article
click me!