
Virat Kohli and Rohit Sharma Runs in 2025: नए साल की शुरुआत होने में अब सिर्फ एक हफ्ते का समय रह गया है, क्योंकि 2025 अंतिम दौर में है। इस वर्ष क्रिकेट फैंस को बड़ा झटका लगा, जब रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया। दोनों दिग्गजों को रिटायर होते देख फैंस काफी मायूस भी हुए। साल 2024 में दोनों ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था। अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट ही खेल रहे हैं। ऐसे में अब रो-को का मेन फोकस एकदिवसीय क्रिकेट ही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों 2027 का वर्ल्ड कप तक खेलना चाहते हैं। उससे पहले जानते हैं, कि दोनों में किसने 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
सबसे पहले विराट कोहली के बारे में जिक्र करते हैं। साल 2025 में उन्होंने सिर्फ एक टेस्ट मैच खेला था, जिसमें उनके बल्ले से 23 रन निकले थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में अपना आखिरी रेड बॉल मुकाबला खेला था। उसके बाद उनका पूरा ध्यान वनडे क्रिकेट की ओर झुक गया। इस साल उन्होंने 13 वनडे खेले हैं और इस दौरान 651 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 3 सेंचुरी और 4 हाफ सेंचुरी निकली है। 1 शतक आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में लगाया था, जबकि 2 साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में जड़ा।
और पढ़ें- Vijay Hazare Trophy 2025-26: रोहित शर्मा का धुआंधार शतक, जयपुर में बल्ले से मचाया गदर
वहीं, इस साल रोहित शर्मा का प्रदर्शन देखें, तो उन्होंने भी साल 2025 में विराट कोहली की तरफ टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया। उससे बाद सिर्फ वनडे फॉर्मेट में ही खेलने की इच्छा जताई। हिटमैन का बल्ला भी ODI क्रिकेट में खूब चला। उन्होंने 14 मुकाबले खेले, जिसमें 2 शतक और 4 अर्धशतक जमाया। उनके बल्ले से कुल 650 रन निकले। इंग्लैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में 119 रनों की पारी खेली थी, उसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी शतक लगाया। दोनों मैचों में भारत को जीत मिली।
किंग विराट कोहली ने 14 मुकाबलों में 674 रन बनाए, जिसमें उनका औसत 56.16 का रहा। वहीं, हिटमैन रोहित शर्मा ने 650 रन बनाए और औसत 50.00 का है। रन मशीन विराट के बल्ले से 3 शतक और 4 अर्धशतक निकले, जबकि रोहित ने 2 सेंचुरी और 4 हाफ सेंचुरी लगाई। हालांकि, शतक के मामले में रोहित साल 2025 में विराट से आगे नहीं निकल सके। कुल मिलाकर देखें, तो दोनों ने एक-दूसरे को चैलेंज दिया है।
और पढ़ें- Vijay Hazare Trophy 2025-26: विराट कोहली का विजय हजारे ट्रॉफी में गरजा बल्ला, रन चेज में जड़ा शतक