
Virat Kohli Hundred, Vijay Hazare Trophy 2025: विराट कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के अपने पहले मुकाबले में धमाकेदार अंदाज में शतक जड़ा है। आंध्र प्रदेश के खिलाफ रन चेज में उन्होंने 83 गेंदों पर अपनी सेंचुरी पूरी की है। दिल्ली और आंध्र प्रदेश के बीच मुकाबला बीसीसीआई के सीईजी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए आंध्रा की टीम ने 8 विकेट खोकर 298 रनों का लक्ष्य मुंबई के सामने रखा, जवाब में किंग ने अपना जादू चलाया। इस पारी का इंतजार फैंस काफी बेसब्री से कर रहे थे। 15 साल के बाद उन्होंने घरेलू टूर्नामेंट में अपना जलवा दिखाया है।
आंध्र प्रदेश के खिलाफ रन चेज में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली ने लाजवाब अंदाज में पारी की शुरुआत की। पहला चौका लगाते ही उन्होंने लिस्ट ए करियर में 16000 रनों का आंकड़ा छू लिया। उसके बाद लगातार अपने फॉर्म को बरकरार रखते हुए 40 गेंदों पर अर्द्धशतक पूरा कर दिया। प्रियांश आर्य के साथ मिलकर विराट ने दूसरे विकेट के लिए 71 गेंदों पर 113 रनों की साझेदारी की। हालांकि, उस पार्टनरशिप में प्रियांश ने 43 गेंदों पर 73 रन बनाए, जबकि कोहली के बल्ले से 28 गेंदों पर 38 रन निकले।
और पढ़ें- Vijay Hazare Trophy 2025-26: रोहित शर्मा का धुआंधार शतक, जयपुर में बल्ले से मचाया गदर
अर्धशतक लगाने के बाद विराट कोहली ने वही किया, जो पिछले कई सालों से टीम इंडिया के लिए करते आ रहे हैं। उन्होंने ज्यादा रिस्क लेने की कोशिश नहीं की और अपने खेल को बैक करके अच्छी साझेदारी नीतीश राणा के साथ निभाई। इसी के साथ आसानी से उन्होंने 83 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर लिया। उनकी इस पारी के दम पर दिल्ली के लिए रन चेज आसान हो गया और टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज की।
37 साल के हो चुके विराट कोहली रनों के मामले में इस समय काफी तेज गति से आगे बढ़ रहे हैं। वो लगातार रनों की बारिश कर रहे हैं। हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2 लगातार शतक जड़ा और तीसरे में हाफ सेंचुरी भी लगाई। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी लास्ट ODI मुकाबले में सिडनी में शतक लगाया था।
और पढ़ें-14 छक्के, SR. 320... ईशान किशन का गरजा बल्ला; 39 गेंद तक रहम की भीख मांगते रहे गेंदबाज