Virat Kohli birthday: जब बांग्लादेश में मैच खेलने के दौरान खिसक गई थी विराट कोहली की पेंट, हंस-हंसकर लोटपोट हो गए थे युवराज सिंह

Virat Kohli birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली 5 नवंबर को अपना 35 वां जन्मदिन मना रहे हैं। ऐसे में उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको बताते हैं उनकी एक ऐसी स्टोरी जिसे सुनकर आप भी हंसी से लोटपोट हो जाएंगे।

Deepali Virk | Published : Nov 5, 2023 3:42 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: यह तो हम सभी जानते हैं कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और धुआंधार खिलाड़ी विराट कोहली न सिर्फ एक बेहतरीन बल्लेबाज है, बल्कि स्टाइल आइकन भी है। उनके ड्रेसिंग स्टाइल से लेकर उनका बीयर्ड लुक और उनका डैशिंग अंदाज उन्हें सभी क्रिकेटर से अलग बनाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बार बांग्लादेश के साथ क्रिकेट मैच खेलने के दौरान विराट कोहली उप्स मोमेंट का शिकार हो गए थे। जी हां, आज हम आपको बताते हैं इस किस्से के बारे में जब विराट कोहली को हजारों ऑडियंस के बीच शर्मिंदा होना पड़ा और उनकी इस कंडीशन को देखकर उनके टीममेट भी हंसने लगे।

जब खिसक गई थी विराट कोहली की पेंट

अपने क्रिकेट करियर के शुरुआती दौर में विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ एक वनडे मैच खेल रहे थे। इस दौरान बाउंड्री पर कैच रोकते समय उन्होंने डाइव लगाई और स्लिप करते हुए वह आगे की ओर बढ़े। इस चक्कर में उनकी पेंट भी खिसक गई। यह सब कमरे में कैद हो गया। ऐसे में कमेंट्री कर रहे लोग भी हंसी से लोटपोट हो गए और उनके साथ खेल रहे उनके टीममेट युवराज सिंह भी हंसी से लोटपोट हो गए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ और विराट कोहली आज भी अपने इस इंसिडेंट को लेकर काफी अनकंफर्टेबल फील करते हैं।

 

 

ऐसा रहा विराट कोहली का क्रिकेट करियर

18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू करने वाले विराट कोहली ने अब तक वनडे में 288 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 13525 रन है। इसके अलावा 111 टेस्ट मैच में उन्होंने 8676 रन बनाए हैं। वहीं, 115 टी-20 इंटरनेशनल मैच में उनके नाम 4008 रन है। इतना ही नहीं विराट कोहली ने 237 आईपीएल मैचों में 7263 रन अपने नाम किए हैं। फिलहाल विराट कोहली आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत के लिए खेलते हुए नजर आ रहे हैं और अबतक 442 रन बना चुके हैं। अपने जन्मदिन यानी 5 नवंबर 2023 को भी वह ईडन गार्डन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच खेलते नजर आएंगे।

और पढे़ं- Virat Kohli Bday: 2008-2023 तक ऐसा रहा किंग कोहली का क्रिकेट करियर

Read more Articles on
Share this article
click me!