'आपका नुकसान अब हमारी...,' बेंगलुरु हादसे पर विराट कोहली ने तोड़ी चुप्पी, जानें क्या-क्या कहा?

Published : Sep 03, 2025, 01:33 PM IST
virat kohli on bengaluru stampede

सार

Virat Kohli: एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर आरसीबी परेड में भगदड़ मचने पर कई लोगों की जान गई थी। उसे लेकर विराट कोहली ने चुप्पी तोड़ी है और अपनों को खोने वाले परिवारों के लिए दुख जताया है। उन्होंने भविष्य को लेकर भी बड़ा बयान दिया है। 

स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2025 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब को हराकर 18 साल के बाद पहली बार खिताब अपने नाम किया। ऐसे में आरसीबी फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। ट्रॉफी जीतने की खुशी में बेंगलुरु स्थित एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी की ओर से विक्ट्री परेड रखा गया, जिसमें भारी संख्या में फैंस स्टेडियम के बाहर जुट गए। ज्यादा भीड़ के चलते वहां भगदड़ मच गई और उसमें कई लोगों की मृत्यु हो गई। अब इस मामले में पहली बार RCB के हीरो विराट कोहली ने अपनी बात रखी और बड़ा स्टेटमेंट दिया है।

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में उस दिन क्या हुआ था?

चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुए हादसे के बाद आखिरकार विराट कोहली ने चुप्पी तोड़ी और बड़ा बयान दे दिया है। इस भगदड़ वाली घटना में कुल 11 लोगों की मौत हुई है, जबकि कई घायल भी हो गए थे। अब विराट ने इस दुख की घड़ी को याद करते हुए भावुक बातें कही हैं। उन्होंने बड़ा दिल दिखाते हुए पीड़ित फैमिली के लिए प्रार्थना की है। इसके अलावा टीम की ओर से फ्यूचर में बड़ी भीड़ को सही से मैनेज करने की बात कही है।

अपनों को खोने वालों पर विराट ने जताया दुख

दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट की ओर से विराट कोहली इस बयान को लिखकर पोस्ट किया गया है, जिसमें विराट ने मृतकों को श्रद्धांजलि दी है और घायलों को जल्द ठीक होने की कामना की। इस बयान में किंग कोहली ने कहा कि,

लाइफ में कुछ भी आपको 4 जून जैसे दुख देखने के लिए तैयार नहीं करता। यह हमारे फ्रेंचाइजी के इतिहास का सबसे हैप्पी क्षण होना चाहिए था, लेकिन यह एक दुखद घटना में तब्दील हो गया। मैं उन सभी फैमिली वालों की बारे में सोच रहा हूं और प्रार्थना कर रहा हूं जिन्हें हमने इस घटना में अपनों को खो दिया। आपका नुकसान अब हमारी कहानी का एक पार्ट है। हम सभी मिलकर अब सावधानी, सम्मान और जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ेंगे।

चिन्नास्वामी स्टेडियम की सेफ्टी को लेकर उठे थे सवाल

बेंगलुरु हादसे के बाद चारों तरफ आक्रोश दिखाई दे रहा था। इतना ही नहीं, आरसीबी फ्रेंचाइजी को अपने होम ग्राउंड से भी दूर होना पड़ सकता था। जस्टिस कुन्हा कमीशन ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम सार्वजनिक हादसों के लिए सही नहीं है। कमीशन की रिपोर्ट में कहा गया कि स्टेडियम का डिजाइन और डायमेंशन भारी भीड़ के लिए उपयुक्त नहीं है और यह सेफ नहीं है। फ्यूचर में यहां बड़ा आयोजन करना खतरे से खाली नहीं है।

ये भी पढ़ें- IPL 2025 के फाइनल में RCB की एंट्री, फैंस ने कर दी एक अनोखी डिमांड

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IPL Auction 2026 Live Streaming: आईपीएल का नीलामी लाइव कहां देखें?
अपने काम को सेवा समझिए... प्रेमानंद महाराज ने क्या दी विराट-अनुष्का को सलाह?