
Asia Cup 2025 Schedule Stadiums: एशिया कप 2025 की बिसात बिछ चुकी है, इसकी मेजबानी भारत के हाथों में है, लेकिन सभी मुकाबले यूएई में खेले जाएंगे। इसका आगाज 9 सितंबर से होने वाला है और फाइनल मुकाबला 29 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। एशिया कप 2025 के लिए शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी और दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम को चुना गया है, इन मैदानों की खासियत क्या है आइए जानते हैं...
एशिया कप 2025 के 8 मुकाबला अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले जाएंगे। ये स्टेडियम साल 2004 में बनाया गया था, जिसकी क्षमता करीब 20000 दर्शक की हैं। इस स्टेडियम की डिजाइन मॉडर्न और यूनिक है, यहां डे नाइट मैच में फ्लड लाइट के बीच में मैच देखने का मजा ही कुछ अलग है। एशिया कप 2025 के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे से खेले जाएंगे।
शेख जायद स्टेडियम अपनी बैलेंस पिच के लिए जाना जाता है। यहां बल्लेबाजों को रन बनाने का मौका मिलता है, लेकिन स्पिन और तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलती है। इसकी आउटफील्ड बहुत तेज है, यानी कि यहां पर आसानी से चौके छक्के की बरसात हो सकती है।
और पढे़ं- एशिया कप 2025: टीम इंडिया के तारणहार बन सकते हैं ये 3 ऑलराउंडर, एक को देख नहीं करेंगे यकीन
रिपोर्ट्स के अनुसार, शेख जायद स्टेडियम का निर्माण 23 करोड़ दिरहम यानी कि लगभग 400 करोड़ रुपए में हुआ है। ये यूएई के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में से एक माना जाता है। आईपीएल 2020-21 के कई मैच भी इस मैदान पर हुए। वहीं, एशिया कप और बायलेटरल सीरीज भी यहां खेली जा चुकी है।
एशिया कप 2025 के 11 मुकाबले दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे। जिसमें सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला भी शामिल है। ये दुनिया के सबसे आलीशान और बड़े क्रिकेट ग्राउंड में से एक है। जिसका उद्घाटन साल 2009 में हुआ था। यहां 25000-30000 से ज्यादा दर्शक एक साथ बैठकर क्रिकेट मैच का लुत्फ उठा सकते हैं। दुबई स्टेडियम की सबसे बड़ी खासियत इसकी रिंग ऑफ फायर लाइटिंग सिस्टम है। यहां 350 से ज्यादा फ्लड लाइट छत के चारों ओर बनी रिंग में लगी हुई है। इस वजह से यहां पर मैदान पर एक समान रोशनी पड़ती है।
ये भी पढ़ें- एशिया कप 2025 की अचानक बदल गई टाइमिंग, जानें भारत के मुकाबले अब कितने बजे होंगे शुरू?
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच बैलेंस मानी जाती यानी कि बल्लेबाज और गेंदबाज के लिए ये अच्छी आउटफील्ड है। यहां चौके छक्के आसानी से लगते हैं। स्पिन और तेज गेंदबाजी में भी ये पिच मदद करती है। इस मैदान पर आईपीएल 2014, 2020 और 2021 के कई मुकाबले खेले गए हैं।