
Virat Kohli Viral Photo: हाल ही में लंदन की सड़कों पर अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ घूमते नजर आए विराट कोहली अब जल्द ही एक्शन में नजर आने वाले है और इसके लिए उन्होंने जोरदार प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है। जी हां, इसी साल अक्टूबर में विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे। इसे लेकर उन्होंने लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है। सोशल मीडिया पर कोहली की एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वो पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर सानिया खान के साथ नजर आ रहे हैं। आइए देखते हैं विराट कोहली की ये वायरल फोटो...
इंस्टाग्राम पर cricketersania33 नाम से बने पेज पर विराट कोहली की एक फोटो शेयर की गई है। इसमें वह पूर्व पाकिस्तानी महिला क्रिकेटर सानिया खान के साथ नजर आ रहे हैं। फोटो में विराट कोहली ब्लैक कलर की स्लीवलैस टी-शर्ट पहने दिख रहे हैं। उन्होंने गले में एक छोटा सा बैग भी डाला हुआ है। इस फोटो को शेयर करते हुए सानिया ने लिखा- मुझे कोचिंग बोर्ड में शामिल करने के लिए शुक्रिया, देखिए लॉर्ड्स में हमें कौन मिला? दरअसल, ये तस्वीर लंदन के लॉर्ड्स मैदान की है, जहां पर सानिया खान कोचिंग से जुड़ी हुई है। इसी मैदान पर विराट कोहली प्रैक्टिस करने के लिए पहुंचे।
और पढ़ें- 18 अगस्त-18 नंबर की जर्सी, आज ही के दिन मैदान पर तहलका मचाने आया था क्रिकेट का किंग
बता दें कि विराट कोहली ने इसी साल टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया। इससे पहले पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद उन्होंने टी20 इंटरनेशनल से भी संयास ले लिया था। ऐसे में अब वो केवल भारतीय टीम में वनडे मैच खेलते हुए नजर आएंगे। कहा जा रहा है कि वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में नजर आएंगे, जिसका आगाज 19-25 अक्टूबर तक होगा। ऐसे में आईपीएल 2025 के बाद दोबारा फॉर्म में वापस आने के लिए विराट कोहली जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। बता दें, कि इस साल आईपीएल 2025 में उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 18 साल बाद ट्रॉफी जीती थी।