विराट कोहली की फैन ने इंग्लैंड से छिनी जीत, देखें स्टार क्रिकेटर 8 गॉर्जियस PHOTOS
Laura Wolvaardt. दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट टीम टी20 विश्वकप के फाइनल में पहुंच चुकी है। अफ्रीकी टीम की जीत में विराट कोहली की फैन लॉरा वोलवार्ट का बड़ा योगदान है जिन्होंने शानदार हाफ सेंचुरी जड़ी है। देखें इस स्टार क्रिकेटर की गॉर्जियस फोटोज...
Manoj Kumar | Published : Feb 25, 2023 6:12 AM IST / Updated: Feb 25 2023, 05:43 PM IST
इंग्लैंड के खिलाफ लॉरा वोलमार्ट की शानदार पारी
विराट कोहली की फैन साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी लॉरा वोलवार्ट ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 44 गेंद पर 53 रनों की बेहतरीन पारी खेली है। उनकी इसी पारी के दम पर अफ्रीकी टीम ने इंग्लैंड के सामने बड़ा स्कोर खड़ा किया।
लॉरा ने 120 के स्ट्राइक रेट से बनाए रन
लॉरा वोलवार्ट ने इंग्लैंड के खिलाफ 120 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए और टीम को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई। लॉरा वोलवार्ट देखने में भी बेहद खूबसूरत हैं और सोशल मीडिया पर उनके फैंस की कोई कमी नहीं है।
2021 में लॉरा वोलमार्ट बनीं आईसीसी की प्लेयर ऑफ द ईयर
लॉरा वोलवार्ट को 2021 में आईसीसी की टी20 प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब मिला था। यह ऐसी बल्लेबाज हैं जब फार्म में होती हैं तो किसी भी टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करती हैं। इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है।
17 साल की उम्र में वनडे वोलमार्ट ने जड़ा शतक
लॉरा वोलवार्ट ने सिर्फ 17 साल की उम्र में वनडे में सेंचुरी जड़ी थी। वे दुनिया की तीसरी ऐसी खिलाड़ी हैं जिन्होंने सबसे कम उम्र में शतक जड़ने का कारनामा कर दिखाया था। 2017 में ही उन्हें आईसीसी ने न्यूकमर के खिताब से नवाजा था।
2016 में किया लॉरा वोलमार्ट का वनडे डेब्यू
2016 में लॉरा वोलवार्ट ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैचों में डेब्यू किया था। उसी साल उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भी डेब्यू किया था। 2022 में लॉरा ने टेस्ट क्रिकेट में भी डेब्यू किया और शानदार क्रिकेट खेल रही हैं।
लॉरा ने 80 वनडे मैच में 3 हजार से ज्यादा रन बनाए
लॉरा वोलवार्ट ने 80 वनडे मैचों में 3193 रन बनाए हैं और उनका औसत 45.61 का रहा है। वहीं 52 टी20 इंटरनेशनल मैच में लॉरा ने 1018 रन बनाए हैं। 108 के स्ट्राइक रेट से लॉरा ने रन बनाए हैं और टीम को लगातार मैच भी जिता रही हैं।
अफ्रीका के लिए बनाए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली लॉरा
लॉरा वोलवार्ट ने साउथ अफ्रीका के लिए 2017 में सबसे ज्यादा रन बनाए और उनका औसत करीब 60 का रहा। 2022 के महिला वनडे विश्वकप में लॉरा ने कुल 433 रन बनाए और टॉप 5 रन बनाने वाली बैटर्स की लिस्ट में शामिल रही हैं।
2022 में लॉरा वोलमार्ट की धांसू पारियां
साल 2022 में लॉरा वोलवार्ट ने महिला वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 728 रन बनाए। साथ ही उन्होंने 149 रनों की हाइएस्ट पारी भी खेली। यह उस साल का दूसरा हाइएस्ट स्कोर भी रहा। साउथ अफ्रीका की तरफ से किसी भी बैटर का यह सबसे बड़ा स्कोर था।