विराट कोहली बोले- सिराज ने सब कुछ झोंक दिया टीम के लिए, पोस्ट देख भावुक हुए फैंस

Published : Aug 05, 2025, 08:41 AM ISTUpdated : Aug 05, 2025, 08:44 AM IST
Virat-Kohli-Praises-Siraj-and-Prasidh-Krishna

सार

Virat Kohli Praises Siraj and Prasidh Krishna: तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज के पांचवें मुकाबले में भारतीय टीम की जीत पर दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने रिएक्ट किया और उन्होंने उन दो खिलाड़ियों के नाम भी बताया, जिनके दम पर भारत ने ओवल टेस्ट में जीत दर्ज की।

IND vs ENG 5th Test Match Kohli Reaction: भारत बनाम इंग्लैंड पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने कमबैक करते हुए 6 रनों से जीत दर्ज की। इसके साथ ही तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी को 2-2 की बराबरी पर ड्रॉ करवाया। भारतीय टीम के टेस्ट किंग रहे विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया और उन दो खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की, जिन्होंने अपने बॉलिंग स्पेल से इंग्लिश टीम को चारों खाने चित कर दिया। आइए आपको दिखाते हैं विराट कोहली का यह वायरल पोस्ट....

विराट कोहली ने किन दो प्लेयर के लिए किया पोस्ट (Kohli credits Siraj and Prasidh for India win)

विराट कोहली ने X पर भारतीय टीम की जीत और मोहम्मद सिराज-प्रसिद्ध कृष्णा की परफॉर्मेंस को लेकर एक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा- टीम इंडिया की शानदार जीत, सिराज और प्रसिद्ध के दृढ़ संकल्प और दृढ़ता ने हमें ऐतिहासिक जीत दिलाई। सिराज को स्पेशली मेंशन करते हुए विराट ने लिखा- जिन्होंने टीम के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया, उनके लिए बहुत खुश हूं। सोशल मीडिया पर विराट कोहली का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है और 3.9 मिलियन से ज्यादा लोग इसे देख चुके हैं। फैंस भी विराट और सिराज की बॉन्डिंग की तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि मोहम्मद सिराज पहले विराट कोहली के साथ आरसीबी में खेला करते थे और उन्हें अपना बड़ा भाई मानते हैं।

 

और पढे़ं- ओवल में भारत की ऐतिहासिक जीत पर बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट जगत तक फिदा, टीम इंडिया और सिराज पर बधाईयों की बारिश

IND vs ENG, 5th Test: तीसरे मैच में ड्रॉप होने वाले प्रसिद्ध कृष्णा ने 5वें टेस्ट में अंग्रेजों को याद दिलाई औकात

ऐसा रहा सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा का स्पेल (Siraj Prasidh match-winning spell)

भारत बनाम इंग्लैंड पांचवें टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज ने कुल 9 और प्रसिद्ध कृष्णा ने 8 विकेट अपने नाम किए। इस पूरी सीरीज में मोहम्मद सिराज ने 23 विकेट चटका कर इतिहास रच दिया है। वहीं, प्रसिद्ध कृष्णा ने इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जो रूट को पवेलियन का रास्ता दिखाया, जिन्होंने 105 रनों की पारी खेली थी। प्रसिद्ध कृष्णा ने जब उन्हें आउट किया, तो उस समय इंग्लैंड को जीत के लिए केवल 37 रन चाहिए थे। वहीं, आखिरी दिन के खेल में मोहम्मद सिराज ने तीन विकेट और प्रसिद्ध कृष्णा ने एक विकेट चटकाया, जिसके चलते भारतीय टीम छह रन से यह मैच अपने नाम कर पाई। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 3rd odi Pitch Report: वाइजैग में बल्ले का दिखेरा शोर या गेंदबाज ढाएंगे कहर?
Year Ender 2025: भारत के लिए लकी रहा ये साल, 1-2 नहीं जीती 5 ट्रॉफी