भौकाल मचा रहा विराट कोहली का हेयरस्टाइल, मेलबर्न टेस्ट से पहले नया अवतार, VIDEO

Published : Dec 21, 2024, 11:16 AM ISTUpdated : Dec 21, 2024, 12:16 PM IST
virat kohli new hairstyle goes viral on social media ahead of Melbourne boxing day test ind vs aus 2024

सार

BGT 2024: विराट कोहली का नया हेयर स्टाइल इस समय सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। मेलबर्न टेस्ट मैच से पहले कोहली ने नया लुक अपनाया है। 

Virat Kohli new hairstyle viral: भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली वर्तमान समय में दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में से एक हैं। वह किसी पहचान के मोहताज नहीं है। विराट मैदान पर तो बल्ले से शोर मचाते ही हैं, इसके साथ ही वह पर्सनल लाइफ में भी काफी चर्चा का विषय बने रहते हैं। कोहली का हर एक अंदाज फैंस को प्रेरित करता है। उनके बियर्ड और हेयरकट लुक को फैंस काफी ज्यादा पसंद करते हैं। लोग उनके स्टाइल को कॉपी भी करते हैं। ऐसे में एक बार फिर विराट ने नया अवतार धारण किया है।

कोहली के नए हेयर स्टाइल मचाई सनसनी

मेलबर्न में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले विराट ने न्यू हेयरकट करवाया है। क्रिकेट की दुनिया में दाढ़ी लुक को ट्रेंड करने में किंग कोहली का ही हाथ था। अब एक बार फिर विराट के नए हेयर लुक ने सनसनी मचा कर रख दी है। उनका नया अवतार खूब वायरल हो रहा है और फैंस भी पसंद कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर कोहली का हेयरकट चर्चा का विषय बना हुआ है। वीडियो के माध्यम से आप उनके नए लुक को देख सकते हैं।

 

 

मेलबर्न में कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद

पर्थ टेस्ट में शतक लगाने के बाद विराट कोहली का बल्ला एडिलेड और ब्रिस्बेन के मैदान पर नहीं चला। लेकिन, अब फैंस बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में उनके बल्ले से एक बड़ी पारी की उम्मीद कर रहे हैं। विराट का बदला हुआ यह लुक उनके अगले मैच के लिए लकी साबित हो सकता है। पर्थ टेस्ट के शतक को अगर छोड़ दें, तो विराट ने चार पारियों में महज 26 रन बनाए हैं। ऐसे में भारतीय टीम उनसे लंबी इंग की उम्मीद जा रही है।

2011 वर्ल्ड कप स्क्वॉड के एकमात्र खिलाड़ी

क्रिकेट के मैदान पर विराट कोहली का भौकाल रहता है। वह हमेशा खिलाड़ियों को मैदान पर उत्साहित करते हुए दिखाई देते हैं। कोहली इस टीम के सीनियर खिलाड़ी भी माने जाते हैं। वह एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जो 2011 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के साथ थे। हाल ही में उनके साथ ही आर अश्विन ने क्रिकेट को अलविदा कहा, इसके बाद अब सिर्फ विराट हैं 2011 वर्ल्ड कप टीम वाले खिलाड़ी बचे हैं। कोहली के काबिलियत किसी से छिपी नहीं है। वह क्या कर सकते हैं इसके बारे में सभी को पता है।

यह भी पढ़ें-

'One more divorce...' चहल के पोस्ट पर फैन ने कही बड़ी बात, धनश्री को भी लपेटा!

'जल्द लंदन शिफ्ट होंगे कोहली...', विराट के कोच ने कर दिया बड़ा खुलासा!

 

PREV

Recommended Stories

12 रन में आउट Surya! क्या ये फॉर्म टीम इंडिया को T20 WC 2026 में पड़ेगी महंगी?
3 क्रिकेटरों ने कोच को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया, सिर पर लगी गंभीर चोट-टूटा कंधा