क्या विराट फिर होंगे RCB के कप्तान? जानिए अंदर की खबर

रिपोर्ट्स की मानें तो विराट कोहली अगले IPL में फिर से RCB की कमान संभाल सकते हैं। खुद कोहली के अनुरोध पर उन्हें कप्तानी सौंपने पर विचार किया जा रहा है।

rohan salodkar | Published : Oct 30, 2024 11:37 AM IST

बेंगलुरु: खबर है कि अगले आईपीएल में विराट कोहली फिर से आरसीबी के कप्तान हो सकते हैं। रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि कोहली के अनुरोध पर ही उन्हें फिर से कप्तानी सौंपने पर विचार किया जा रहा है।

आईपीएल में एम एस धोनी और रोहित शर्मा के बाद सबसे ज़्यादा मैचों में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी विराट कोहली हैं। अपने करियर की शुरुआत से ही कोहली आरसीबी के अलावा किसी और टीम के लिए नहीं खेले हैं। 8 सीज़न में आरसीबी की कप्तानी करने वाले कोहली को एक बार भी खिताब नहीं मिला। 2013 से 2021 तक विराट कोहली आरसीबी के कप्तान रहे। पिछले सीज़न में कप्तान फाफ डु प्लेसिस के चोटिल होने पर कुछ मैचों में कोहली ने आरसीबी की कप्तानी की थी।

Latest Videos

आईपीएल में कोहली ने 143 मैचों में आरसीबी की कप्तानी की है। कप्तान के तौर पर सबसे ज़्यादा मैच खेलने वालों में एम एस धोनी (226) और रोहित शर्मा (१५८) ही कोहली से आगे हैं। लेकिन जीत और खिताब के मामले में कोहली धोनी और रोहित से काफी पीछे हैं। 143 मैचों में आरसीबी की कप्तानी करते हुए कोहली को सिर्फ 66 मैचों में जीत मिली, जबकि 70 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। जीत का प्रतिशत सिर्फ 46.15 रहा।

2016 में 973 रन बनाकर आईपीएल रिकॉर्ड बनाने के बावजूद कोहली अपनी टीम को खिताब नहीं दिला सके। 2016 में रनर-अप रहना उनकी टीम का सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा। 2021 में कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद फाफ डु प्लेसिस कप्तान बने। लेकिन डु प्लेसिस भी अब तक आरसीबी को खिताब नहीं दिला पाए हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

'कष्ट पता चलेगा लेकिन मैं सेवा नहीं कर पाऊंगा', दिल्ली-बंगाल के बुजुर्गों से PM Modi ने मांगी माफी
Arvind Kejriwal: 'दिवाली रोशनी का त्योहार, न जलाएं पटाखें' #Shorts
Govardhan Puja 2024: कब है गोवर्धन पूजा, क्या है शुभ मुहूर्त
दिवाली पर इस खास मंदिर में लगता है कुंवारों का मेला, फटाफट हो जाती है शादी!
Congress LIVE: मुंबई, महाराष्ट्र में रमेश चेन्निथला और नाना पटोले द्वारा प्रेस वार्ता