7 महीने बाद भारतीय टीम के साथ दिखे विराट-रोहित, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भरी हुंकार

Published : Oct 15, 2025, 10:42 AM IST
India tour of Australia October 2025

सार

India vs Australia T20 Series 2025: 19 अक्टूबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज शुरू होने वाली है, इसके लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली के साथ शुभमन गिल ने भी ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरी।

Virat Kohli Rohit Sharma Fly to Australia: भारतीय क्रिकेट टीम अपने अगले मिशन के लिए तैयार हो चुकी है। उसे 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज और 5 मैच की टी20 सीरीज खेलनी है। सबसे बड़ी बात इस सीरीज में लंबे समय बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा की वापसी हो रही है। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए विराट-रोहित के साथ ही शुभमन गिल ने भी उड़ान भरी। दिल्ली एयरपोर्ट से भारतीय क्रिकेटर का वीडियो वायरल हो रहा है, आइए देखते हैं भारतीय टीम का ये वीडियो...

ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए रवाना हुए ये क्रिकेटर

एक्स पर 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ नाम से बने हैंडल पर दिल्ली एयरपोर्ट का एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल के अलावा श्रेयस अय्यर, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरैल, हर्षित राणा, यशस्वी जायसवाल, वाशिंगटन सुंदर, केएल राहुल, नीतीश रेड्डी और प्रसिद्ध कृष्णा नजर आ रहे हैं। ये सभी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए उड़ान भर रहे हैं। बता दें कि भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 अक्टूबर से 3 मैच की वनडे सीरीज खेलनी है। रोहित और विराट अब केवल वनडे फॉर्मेट के प्लेयर हैं, इसलिए दोनों को इस सीरीज में देखना काफी एक्साइटेड हैं। बता दें कि पिछले साल रोहित और विराट ने टी20 और इस साल टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया।

 

और पढ़ें- वो 6 भारतीय बल्लेबाज जो ऑस्ट्रेलिया में पहली बार मचाएंगे धमाल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का दौरा

भारत और ऑस्ट्रेलिया दौरे की बात की जाए तो सबसे पहले तीन मैच की वनडे सीरीज का आगाज 19 अक्टूबर से होगा। दूसरा वनडे मैच 23 अक्टूबर को एडिलेड में खेला जाएगा। वहीं, तीसरा और आखिरी मुकाबला 25 अक्टूबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। सभी मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9:00 बजे से शुरू होंगे।

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की धरती पर वनडे में रनों की बौछार करने वाले 5 भारतीय बल्लेबाज

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज

तीन मैच की वनडे सीरीज के बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैच की टी20 सीरीज खेलनी है, जो 29 अक्टूबर से शुरू होगी। पहला मैच कैनबरा में होगा। दूसरा मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 31 अक्टूबर को होगा। तीसरा मैच 2 नवंबर, चौथा टी20 मैच 6 नवंबर और 5वां और आखिरी टेस्ट मैच 8 नवंबर को ब्रिसबेन क्रिकेट मैदान पर खेला जाएगा। सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 1:45 पर शुरू होंगे।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IPL Flashback: 2020 सीजन के 5 सबसे महंगे खिलाड़ी कौन थे?
IND vs SA 3rd ODI: विराट कोहली एक और इतिहास रचने के करीब, इस बार बाबर आजम का टूटेगा घमंड