'सच्चे रिश्ते का कोई...'. अनुष्का शर्मा के लिए किससे भीड़ गईं विराट कोहली की बहन? सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप

Published : Jun 06, 2025, 01:36 PM IST
virat kohli with sister

सार

विराट कोहली और अनुष्का के बीच प्यार कितना ज्यादा है, यह किसी से छिपी नहीं है। इसके अलावा वो एक दूसरे के परिवार वाले को भी खुलकर सपोर्ट करते हैं। इसी बीच विराट की बहन चर्चा में आ गई हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क: 17 सालों के लंबे इंतजार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल का पहला खिताब अपने नाम कर लिया है। आरसीबी के फैंस जमकर जश्न मना रहे हैं। इसी बीच विराट कोहली की बहन ने एक स्पेशल पोस्ट किया है। उन्होंने जो तस्वीर शेयर की, उसमें मैच खेलते हुए विराट की फोटो से लेकर अनुष्का शर्मा के साथ शेयर की है। लेकिन, उनका यह पोस्ट काफी चर्चा का विषय बन चुका है। एक ट्रोल ने विराट की बहन की सुर्खियों में ला दिया है।

दरअसल, विराट कोहली की बहन भावना ने आरसीबी की जीत पर पोस्ट करते हुए अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा कि "यह रात, पल, जहां हम सभी ने मिलकर इस सपने को एंजॉय किया जिसने हमें रुलाया भी, हमें हंसने का मौका भी दिया लेकिन आपने जिसकी प्रतीक्षा की वो काफी लंबी रही। उस पल के हरेक सेकंड को एक शांत मन के साथ और स्थिरता के लिए आवश्यकता है, जो वास्तव में किया गया है।"

भाई विराट कोहली के लिए बहन ने लिखा पोस्ट

इसके अलावा भी भावना कोहली ने आगे कहा कि "हम लोग गॉड और उन मिलियन फैंस के प्रति विनम्रता और आभार व्यक्त नहीं कर सकते, जो हर अच्छे और बुरे समय में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के साथ खड़े रहे। यह सभी के लिए पर्सनल जीत की तरह है। आपके आंसू केवल आपके नहीं थे, बल्कि उन सभी फैंस की आंखों में थे, जिन्होंने इतना प्यार दिया। हम आपके साथ केवल आपके लिए रोए वीरू। इसे देखकर मैं धन्य हो गई हूं। स्वर्ग में कोई अपनी नॉर्मल मुस्कान के साथ हंस रहा है। साथ ही, अपने सन को देखकर गौरवान्वित महसूस कर रहा है।"

फैन के एक कमेंट पर भावना ने दिया करारा जवाब

विराट की बहन के द्वार किए गए इस पोस्ट के बाद एक फैंस ने कमेंट किया कि क्यों आपके बारे में विराट कभी बात नहीं करते? ना ही अनुष्का शर्मा करती हैं? इसी कमेंट के ऊपर भावना का दिमाग घूम गया और उन्होंने फट से जवाब देते हुए लिखा कि "आपको समझने के लिए भगवान आपके दिमाग में पेशेंस दें। प्रेम को रूपों में मौजूद होता है। दुनिया को दिखाना ही केवल प्रेम नहीं है। उम्मीद है कि आपके जीवन में भरपूर प्यार हो। साथ ही कोई इनसिक्युरिटीज न हो। सच्चे रिश्ते में कोई वैलिडेशन नहीं होना चाहिए।"

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL