
Virat Kohli Back to Back Century: विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में शानदार शतक जड़ा है। रायपुर में खेले जा रहे मुकाबले में 77 गेंदों पर अपनी सेंचुरी पुरी की। इससे पहले रांची वनडे में भी 100 बनाया था। 3 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में किंग कोहली ने एक बार फिर पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद क्रीज पर आए और फिर से अपने अंदाज में पारी को आगे बढ़ाते हुए अपना 53वां शतक लगाया। इस सेंचुरी के बाद विराट ने वनडे शतक जमाने का सचिन तेंदुलकर का विश्व रिकॉर्ड तोड़ डाला है...
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मुकाबला रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम खेला जा रहा है। इस मैच भी टीम इंडिया टॉस हार गई और पहले बल्लेबाजी करने उतरी। पिछले मैच में अर्द्धशतक लगाने वाले रोहित शर्मा इस मैच में 14 रन बनाकर आउट हो गए। कुछ देर के बाद यशस्वी जायसवाल भी बाहर की तरफ आउट होकर चलते बने। ऐसे में एक बार फिर से फैंस और भारतीय टीम को विराट कोहली के ऊपर नजरें थीं, जिनके बल्ले से रांची वनडे में शतक निकला था। कोहली न शुरुआत भी कड़क अंदाज में की। उन्होंने अपना खाता छक्के से खोला, जिसे देख अनुमान लग गया था, कि आज फिर एक बड़ी पारी आने वाली है।
रायपुर में विराट कोहली ने छक्के के साथ खाता खोला। उन्होंने अपनी चौथी गेंद पर साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी के सामने पुल करते हुए स्क्वायर लेग पर छक्का लगाया। इसके बाद वो लगातार अपने स्कोर को आगे बढ़ाते गए। उन्होंने 47 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। उसके बाद अपने अंदाज में बल्लेबाजी जारी रखी और 77 गेंदों पर 53वां शतक मार दिया। पारी के 38वें ओवर में एक शानदार शॉट के साथ विराट ने अपनी सेंचुरी पूरी की और अग्रेसिव अंदाज में जश्न मनाया। उनका अंदाज उस समय देखने लायक था।
और पढ़ें- IND vs SA 2nd ODI: रायपुर में विराट कोहली का छक्का देख दुनिया हैरान, आखिर ऐसा क्या किया?
इस शतक के बाद विराट कोहली ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया। हालांकि, विराट शतक को ज्यादा बड़ा नहीं बनाए और 93 गेंदों पर 102 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन उन्होंने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के वनडे रिकॉर्ड को तोड़ दिया। सचिन बतौर ओपनर वनडे में सबसे ज्यादा 45 शतक लगाए हैं, जबकि विराट नंबर 3 पर 46 शतक लगा चुके हैं। इस सूची में वो सचिन के आगे निकल गए हैं।
विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ की धमाकेदार शतक दूसरे वनडे में टीम इंडिया ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 358 रन बनाए हैं। साउथ अफ्रीका को सीरीज बराबर करने के लिए 359 रन बनाने होंगे। केएल राहुल ने 43 गेंदों पर 66 रनों की नाबाद कप्तानी पारी खेली। वहीं, रवींद्र जडेजा ने 24* रनों का योगदान दिया। भारत इस मैच को जीत जाता है, तो सीरीज सील कर लेगा।