Virat Kohli on his retirement: भारतीय क्रिकेटर और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के धुआंधार बल्लेबाज विराट कोहली ने हाल ही में अपने रिटायरमेंट पर बात करते हुए बताया कि वह कब संन्यास लेंगे।
स्पोर्ट्स डेस्क: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली इस समय शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं और आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप होल्डर भी हैं। टी-20 के अलावा वनडे और टेस्ट क्रिकेट में भी वह शानदार लय में दिखते हैं। लेकिन इस बीच विराट कोहली ने अपने संन्यास को लेकर एक ऐसी बात कह दी कि हर कोई हैरान रह गया। आइए आपको बताते हैं कि अपने रिटायरमेंट को लेकर विराट कोहली ने ऐसा क्या कहा...
संन्यास पर यह क्या कह गए विराट कोहली
हाल ही में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के एक पॉडकास्ट में विराट कोहली से जब उनके संन्यास को लेकर बात की गई, तो उन्होंने कहा कि हर खिलाड़ी की लाइफ में वह समय आता है, जब उसको संन्यास लेने का फैसला करना पड़ता है। लेकिन मैं इस बात को सोचकर अपने करियर का अंत नहीं करना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि मैं ऐसा कुछ नहीं करना चाहता हूं, जिससे मुझे बाद में कोई पछतावा हो। मुझे यकीन है मैं ऐसा कुछ नहीं करूंगा। उन्होंने आगे कहा कि जब मेरा काम पूरा हो जाएगा, तो मैं चला जाऊंगा और कुछ दिनों तक किसी को दिखाई भी नहीं दूंगा। लेकिन जब तक मैं खेलना जारी रखूंगा तब तक अपना बेस्ट देता रहूंगा।
विराट की बात सुन उदास हुए फैंस
सोशल मीडिया पर इस पॉडकास्ट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लाखों लोग अब तक इस वीडियो को देख चुके हैं। एक यूजर ने विराट के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा इससे मेरी नींद खराब हो गई, कभी खेलना बंद मत करिएगा विराट कोहली। एक अन्य यूजर ने लिखा आपकी मौजूदगी बहुत है किंग, 2027 तक के खेलते रहिए। इसी तरह से विराट के इस वीडियो पर कई फैंस ने इमोशनल होकर कमेंट किया। बता दें कि इस समय विराट कोहली आईपीएल 2024 में 13 मैचों में 661 रन बना चुके हैं। इससे पहले साल 2016 में विराट कोहली ने एक सीजन में सबसे ज्यादा 973 रन बनाए थे। यह उसके बाद उनका दूसरा बेस्ट स्कोर है।
और पढ़ें- Sunil Chhatri: रोनाल्डो-मेसी से कम नहीं छेत्री का करियर, जानें Records