विराट कोहली से लेकर स्टीव स्मिथ तक...जानें किसने इंटरनेशनल क्रिकेट में बनाए सबसे तेज 15,000 रन-7 PHOTOS

International Records. एशेज सीरीज 2023 के दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्टीव स्मिथ ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 15,000 रन पूरे कर लिए। आइए जानते हैं दुनिया के किन दिग्गजों ने सबसे तेज 15,000 रन पूरे किए हैं।

 

Manoj Kumar | Published : Jun 29, 2023 8:18 AM IST / Updated: Jun 29 2023, 02:10 PM IST
17

विराट कोहली-333 पारियां

भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने 333 पारियों में 15,000 इंटरनेशनल रन बनाने का कीर्तिमान अपने नाम किया है। वे भारत की तरफ से सबसे तेज 15 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं। इस वक्त वे 25 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं।

27

हाशिम अमला-336 पारियां

साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हाशिम अमला ने 336 पारियों में 15 हजार रनों का आंकड़ा टच किया था। वे दुनिया के दूसरे बल्लेबाद हैं जिन्होंने सबसे तेज 15,000 रन बनाए। अमला ने कुल 18 हजार से ज्यादा रन बनाए और रिटायर्ड हो गए।

37

विव रिचर्ड्स-344 पारियां

वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी विव रिचर्ड्स ने कुल 344 पारियां खेलकर 15,000 रनों का आंकड़ा पार किया था। विव रिचर्ड्स पहले दिग्गज बल्लेबाज रहे जिन्होंने पहली बार 15,000 से ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाए।

47

मैथ्यू हेडन-347 पारियां

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने कुल 347 मैच खेलने के बाद 15 हजार का आंकड़ा छुआ था। हेडन ने कुल 15,066 इंटरनेशनल रन बनाए और इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

57

केन विलियम्सन-348 पारियां

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने भी 15 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं और वे अभी भी इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं। विलियम्सन ने अभी तक कुल 17 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। वे टेस्ट, वनडे और टी20 फॉर्मेट्स में लगातार खेल रहे हैं।

67

स्टीव स्मिथ-351 पारियां

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बैटर स्टीव स्मिथ ने यह कारनामा एशेज सीरीज 2023 में पूरा किया है। यह उनकी 351वीं पारी रही। स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में 9,000 और इंटरनेशनल क्रिकेट में 15,000 का आंकड़ा पार किया है।

77

जो रूट-350 पारियां

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट भी इस लिस्ट में शामिल हैं और उन्होंने 15000 इंटरनेशनल रन पूरे करने के लिए 350 इनिंग्स का सहारा लिया। जो रूट अभी भी क्रिकेट खेल रहे हैं और 18,000 से ज्यादा इंटरनेशनल रन बना चुके हैं।

यह भी पढ़ें

Watch Video: एशेज सीरीज में 25 साल के युवा का धमाका, गोली की रफ्तार से उड़ाया डेविड वॉर्नर का विकेट

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos