1983 World Cup Win: कपिल देव की विश्व विजेता टीम के वे स्टार जिनके बारे में आप सब कुछ जानना चाहते हैं- देखें 14 PHOTOS

Published : Jun 25, 2023, 10:36 AM ISTUpdated : Aug 25, 2023, 11:50 AM IST

1983 World Cup Win. भारत ने 1983 में विश्व कप जीतकर दुनिया को दंग कर दिया था। इसके बाद से ही भारतीय क्रिकेट टीम का इतिहास बदल गया। 40 साल पहले टीम के खिलाड़ियों के बारे में जानना बेहद दिलचस्प है क्योंकि उनकी खासियत जानकर आप चौंक जाएंगे।

PREV
114

कपिल देव-कप्तान

कपिल देव के करिश्माई और हिम्मती कप्तान कहा जाता है। कपिल देव ने 1983 के विश्व कप में ऐसी पारियां खेली, जो क्रिकेट के इतिहास में अमर हो गई। जिम्बाबवे के खिलाफ 175 रनों की पारी को कोई नहीं भूल सकता। अपनी तेज गेंदबाजी और करिश्माई नेतृत्व से उन्होंने टीम को वर्ल्ड चैंपियन बनाया।

214

मोहिंदर अमरनाथ

मोहिंदर अमरनाथ टीम के ऑलराउंडर रहे और उन्होंने विश्वकप जीत में बड़ी भूमिका निभाई। सेमीफाइन और फाइनल में मोहिंदर अमरनाथ मैन ऑफ द मैच चुने गए। यह बताता कि उस जीत में मोहिंदर का कितना अहम रोल रहा था।

314

सुनील गावस्कर

दुनिया के महान बल्लेबाजों में शुमार सुनील गावस्कर ही वह खिलाड़ी रहे जिन्होंने विश्वकप के मैचों में भारत को मजबूत आधार दिया। उनके स्टाइल और अनुभव ने टीम को जीत की राह पर बनाए रखा और साथियों को भी प्रेरित किया।

414

कृष्णमचारी श्रीकांत

दुनिया के एग्रेसिव ओपनर कहे जाने वाले श्रीकांत की पारियां, वर्ल्ड कप जीत में बड़ी कारगर रहीं। वे तेज पारियां खेलकर मैच का रूख ही बदल देते थे। उनकी एप्रोच का ही नतीजा था कि टीम ने हर मैच जीतने की कोशिश की।

514

संदीप पाटिल

भारतीय टीम के मध्यक्रम में आकर विस्फोटक पारियां खेलने वाले संदीप पाटिल ने कई यादगार मैच जिताए। वेस्टइंडीज के खिलाफ फाइनल मैच में तो पाटिल का बल्ला ऐसा गरज की पूरी दुनिया दंग रह गई। उनकी पारी ने भारत की जीत को आसान बना दिया।

614

यशपाल शर्मा

जब भी भारतीय टीम संकट में घिरती तब सबकी निगाहें यशपाल शर्मा की तरफ उठती थी। यह खिलाड़ी ऐसे रहे कि किसी को निराश नहीं किया। इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में तो यशपाल शर्मा ने गजब ही खेल दिखाया था।

714

रोजर बिन्नी

स्विंग के उस्ताद रोजर बिन्नी ने लगातार और हर मैच में शानदार गेंदबाजी की। पाकिस्तान के खिला 29 रन देकर 4 विकेट लेने वाले रोजर बिन्नी ने विश्वकप जीत में बड़ी भूमिका निभाई। जब भी टीम को ब्रेक थ्रू की जरूरत होती रोजर बिन्नी वह काम करके देते थे।

814

कीर्ति आजाद

अपने नाम के अनुसार ही आजाद खेल दिखाने वाले इस खिलाड़ी की कीर्ति आज भी बरकरार है। जिम्बाबवे के खिलाफ कीर्ति की जरूरी 46 रनों की पारी ने भारत को ग्रुप स्टेज में आगे बढ़ने का मौका बनाया था। वे हर मैच में काम की पारियां खेलते रहे।

914

मदन लाल

मदन लाल को एक्यूरेट मीडियम पेसर कहा जाता है। वे तेज गेंदबाजी के साथ ही भारत के लोअर आर्डर की बैटिंग को धार देने का काम करते रहे। छोटी मगर उपयोगी पारियां खेलना मदनलाल की खासियत थी।

1014

सैयद किरमानी

भारतीय टीम के सबसे स्थायी विकेट कीपर सैयद किरमानी स्टंप के पीछे कमाल का काम करते थे। वे विकेट के पीछे चीते जैसी फुर्ती से गेंद पर झपटते और खिलाड़ी को स्टंप आउट कर देते। कई मौकों पर उन्होंन बेहतरीन कीपिंग की।

1114

बलविंदर सिंह संधू

बलविंदर सिंह संधू की तेज स्विंग से कई बार विरोधी दल के बैटर मात खा जाते हैं। वलविंदर ने फाइनल मैच में जब वेस्टइंडीज के ओपनर्स का विकेट लिया तो पूरा भारत झूम उठा। बलविंदर विश्वकप की जीत के हीरो रहे।

1214

दिलीप वेंगसरकर

शानदार बल्लेबाज दिलीप वेंगसरकर लगातार और हर मैच में रन बनाते रहे। ग्रुप स्टेज में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ हाफ सेंचुरी लगाई और भारतीय टीम को मानसिक तौर पर जीत के लिए तैयार करने का काम किया। वेंगसरकर की कई यादगार पारियां विश्वकप जीत की धरोहर है।

1314

रवि शास्त्री

रवि शास्त्री भारतीय टीम के वर्सटाइल ऑलराउंडर रहे जिन्होंने टीम की सफलता में शानदार काम किया। वे बेहद इकोनामिकल स्पिन गेंदबाजी करते और मीडिल ऑर्डर में आकर ताबड़तोड़ बैटिंग से विपक्षी टीम में हड़कंप मचा देते।

1414

सुनील वाल्सन

सुनील वाल्सन ऐसे खिलाड़ी रहे, जिन्हें विश्व कप में किसी मैच में खेलने का मौका नहीं दिया गया लेकिन उनकी मौजूदगी ने टीम को मजबूती दी। प्रैक्टिस सेशन में सुनील वाल्सन खूब मेहनत करते और टीम के लिए शानदार काम करते रहे।

यह भी पढ़ें

कौन है पीआर मानसिंह, जिन्होंने 83 वर्ल्ड कप जीतने वाले 14 हीरो को तराशा

Recommended Stories