यूनिवर्सल बॉस क्रिस गेल ने बताया वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में कौन सी चार टीमें होंगी शामिल

वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होने वाला है। ऐसे में वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल ने भविष्यवाणी की वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में कौन सी 4 टीमें शामिल हो सकती हैं।

 

स्पोर्ट्स डेस्क: वनडे वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल जारी होने के बाद से इस पर एक्सपर्ट्स अपनी राय दे रहे हैं और इस बार के वर्ल्ड कप को ऐतिहासिक बता रहे हैं। इस बार वनडे वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर 2023 से शुरू होकर 19 नवंबर 2023 तक भारत में खेला जाएगा। ऐसे में वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी और यूनिवर्सल बॉस नाम से मशहूर क्रिस गेल ने उन चार टीमों के नाम बताए हैं जो इस साल वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंच सकते है। आइए आपको बताते हैं क्रिस गेल की लिस्ट में कौन सी टीमें में शामिल है।

क्रिस गेल की फेवरेट लिस्ट में 4 टीमें

Latest Videos

यूनिवर्सल बॉस क्रिस गेल ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वर्ल्ड कप 2023 के सेमी फाइनल में इस साल भारत के अलावा पाकिस्तान, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम पहुंचेगी। वहीं, पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को उन्होंने सेमीफाइनल से बाहर बताया। बता दें कि इस बार वनडे वर्ल्ड कप में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इनमें से 8 टीमें डायरेक्ट क्वालीफाई कर चुकी है और अन्य दो टीमों को क्वालीफायर मुकाबले खेलकर टॉप 10 में शामिल होना है। वेस्टइंडीज की टीम टॉप 8 रैंकिंग में शामिल नहीं है, इसलिए उसे वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेलने के लिए क्वालीफायर मुकाबला जीतना होगा।

वेस्टइंडीज टीम को लेकर क्या बोले क्रिस गेल

इंटरव्यू के दौरान क्रिस गेल ने वेस्टइंडीज टीम का भी जिक्र किया और उन्होंने कहा कि भारत ही क्यों, वेस्टइंडीज ने भी 2016 के बाद से आईसीसी का कोई खिताब नहीं जीता है। उन्होंने कहा कि वेस्टइंडीज टीम की हालत को देखकर मुझे बहुत दुख होता है। उनके लिए यह कठिन समय है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि भविष्य में वेस्टइंडीज क्रिकेट की हालत बेहतर होगी। वहीं, क्रिस गेल ने कहा कि भारत के पास बेहतरीन खिलाड़ी है और उसे अपनी धरती पर खेलने का फायदा भी मिलेगा। बता दें कि साल 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय टीम ने श्रीलंका को पराजित करके दूसरी बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की थी।

और पढे़ं- बकरीद पर बेटे संग दिखी सानिया मिर्जा, शोएब मलिक को लेकर फिर उठे सवाल

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना