India vs Australia T20: यहां मुफ्त में देखें भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज

Published : Oct 28, 2025, 11:39 AM IST
India vs Australia T20 live streaming

सार

India vs Australia T20 Live Streaming: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का लुत्फ अगर आप घर बैठे फ्री में उठाना चाहते हैं, तो चलिए जानते हैं कहां आप इन मैच को मुफ्त में देख सकते हैं... 

Watch IND vs AUS T20 Free: वनडे इंटरनेशनल के रोमांच के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट की सीरीज शुरू होने वाली है। 29 अक्टूबर से सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैच की टी20 सीरीज खेलेगी। पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा में खेला जाएगा। इस मैच और पूरी सीरीज को आप कब, कहां, कैसे देख सकते हैं वो भी बिल्कुल फ्री में आइए जानते हैं।

फ्री में कहां देखें भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज को अगर आप फ्री में देखना चाहते हैं, तो टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर मैच का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा। सभी मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:45 पर शुरू होंगे। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप टीवी या फोन पर जियो हॉटस्टार पर भी देख सकते है। इसके लिए आपके पास जियो वाई-फाई या जियो की सिम होनी चाहिए। इसमें रिचार्ज होने पर आप इस मैच को फ्री में देख सकते हैं। इसके अलावा मैच से जुड़ी हर छोटी से बड़ी खबर एशियानेट न्यूज हिंदी की वेबसाइट पर भी आप एकदम फ्री में देख सकते हैं।

और पढ़ें- IND vs AUS: कंगारुओं पर भारी पड़ी भारतीय टीम, T20 हेड टू हेड रिकॉर्ड देख घबराए ऑस्ट्रेलियंस

कब कहां होंगे भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 मैच

  • भारत और ऑस्ट्रेलिया पहला टी20 मैच- 29 अक्टूबर, बुधवार, कैनबरा मनुका ओवल क्रिकेट ग्राउंड
  • भारत ऑस्ट्रेलिया दूसरा टी20 मैच- 31 अक्टूबर 2025, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड
  • भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा टी20 मैच- 2 नवंबर 2025, होबार्ट क्रिकेट ग्राउंड
  • भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा टी20 मैच- 6 नवंबर गोल्ड कोस्ट क्रिकेट ग्राउंड (एरिना स्टेडियम)
  • भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पांचवा टी20 मैच- 8 नवंबर 2025, ब्रिसबेन गाबा क्रिकेट ग्राउंड

ये भी पढ़ें- India vs Australia T20 Series 2025: जानिए कब और कहां देखें भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 मुकाबले

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 रिकॉर्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 में हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात की जाए तो 32 मुकाबले में दोनों टीम में आमने-सामने हुई है, जिसमें से 20 मैच भारत ने जीते हैं। जबकि, 11 मैच ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किए है, एक मैच बेनतीजा भी रहा। कप्तानी की बात की जाए तो सूर्यकुमार यादव ने अपनी कप्तानी में एशिया कप 2025 की ट्रॉफी भारत को जिताई थी। वहीं, मिशेल मार्श ने हाल ही में अपनी कप्तानी में भारत के खिलाफ वनडे सीरीज को 2-1 से जीता। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI Playing 11: तीसरे वनडे में बदलेगी टीम इंडिया की तस्वीर, ये 2 खिलाड़ी होंगे बाहर!
इस वूमेन क्रिकेटर ने किंग कोहली को शादी के लिए किया था प्रपोज!