
ICC Women’s World Cup Semi Final Rain Update: आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 अपने फाइनल पड़ाव पर पहुंच चुका है। 29 अक्टूबर से सेमीफाइनल की रेस शुरू होगी। पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 30 अक्टूबर 2025 को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नवी मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। इसी मैदान पर 26 अक्टूबर को भारत और बांग्लादेश का मैच हुआ था, जो बारिश के चलते रद्द हो गया था। ऐसे में अगर बारिश के चलते सेमीफाइनल मैच प्रभावित होता है, तो इससे समीकरण क्या बनेंगे, कौन सी टीम को कितने प्वाइंट्स मिलेंगे, आइए जानें...
accuweather.com के अनुसार 30 अक्टूबर 2025 को मुंबई में बारिश होने के 65% चांस बन रहे हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2025 का सेमी फाइनल मुकाबला दोपहर 3:00 से शुरू होना है। अगर बारिश के चलते ये मैच प्रभावित भी होता है, तो दोनों ही टीमों को घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि मैच के लिए एक रिजर्व डे भी रखा गया है।
और पढ़ें- विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में अब तक सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाली 8 महिला गेंदबाज
अगर बारिश के चलते भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबला प्रभावित हुआ, तो मिनिमम 20-20 ओवर तक दोनों टीमों के बीच खेल संभव है। लेकिन अगर बारिश ने पूरे ही मैच को धो दिया, तो ये मैच रिजर्व डे में 31 अक्टूबर को खेला जाएगा। हालांकि, मुंबई में 31 अक्टूबर को भी बारिश के 90% चांस है। ऐसे में सवाल ये है कि अगर रिजर्व डे में भी मैच का नतीजा नहीं निकला, तो कौन सी टीम फाइनल में पहुंचेगी?
ये भी पढ़ें- Women's WC 2025: 27वें मैच तक रनों की बरसात करने वाली 5 बल्लेबाज
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सेमी फाइनल मैच 30 अक्टूबर को नहीं हो पाया या थोड़ा भी हुआ, तो बाकी का मैच 31 अक्टूबर को होगा। लेकिन अगर 31 अक्टूबर को भी मैच नहीं हो पाया, तो इस स्थिति में ऑस्ट्रेलिया फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी, क्योंकि प्वाइंट्स टेबल में वो पहले नंबर पर है। वहीं, भारत चौथे नंबर पर है। ऑस्ट्रेलिया ने ग्रुप स्टेज में 7 में से 6 मैच जीते, जबकि एक मैच श्रीलंका के खिलाफ बारिश के कारण रद्द हुआ। वहीं, भारत की बात की जाए तो भारत ने तीन मैच जीते, वहीं तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा और बांग्लादेश के खिलाफ एक मैच बारिश के चलते बेनतीजा भी रहा।
29 अक्टूबर को गुवाहाटी में साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इसके लिए भी एक रिजर्व डे रखा गया। यदि मैच बारिश के चलते धूल जाता है, तो इंग्लैंड की टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी, क्योंकि प्वाइंट्स टेबल में इंग्लैंड की टीम दूसरे और साउथ अफ्रीका की टीम तीसरे नंबर पर है।