
India vs Australia T20 Record: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। वनडे सीरीज में भले ही उसे 1-2 से हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन टी20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम युवा जोश के साथ मैदान पर उतरने को तैयार है। 29 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला जाएगा। जिसकी कप्तानी सूर्यकुमार यादव के हाथों में है। एशिया कप 2025 में सूर्यकुमार यादव ने अपनी कप्तानी में भारत को सीरीज जिताई थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उनसे ऐसी ही कप्तानी की उम्मीद है। चलिए आज जानते हैं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 इंटरनेशनल के रिकार्ड्स क्या कहते हैं और किसका पलड़ा भारी है...
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 32 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें भारतीय टीम का पलड़ा भारी है। उसे 20 मुकाबले में जीत मिली है, जबकि ऑस्ट्रेलिया केवल 11 मैच ही जीत पाई है और एक मैच दोनों के बीच बेनतीजा भी रहा। ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर भारत ने कुल 12 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 7 में जीत मिली है जबकि आस्ट्रेलिया को 5 मैच में जीत मिली है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 24 जून 2024 को ग्रॉस आइलेट में आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला गया था, जिसमें भारत ने 24 रनों से जीत दर्ज की थी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पिछले पांच मुकाबले की बात की जाए तो इसमें ऑस्ट्रेलिया को केवल एक बार जीत मिली है, जबकि भारत को चार बार जीत मिली है। ऐसे में टी20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम का पलड़ा भारी है, उसे ऑस्ट्रेलिया के ग्राउंड में खेलने का एक्सपीरियंस भी है, साथ ही टीम में युवा जोश भी है।
और पढ़ें- IND vs AUS 1st T20I: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20i कब और कहां खेला जाएगा?
ऑस्ट्रेलिया में भी गरजेगा अभिषेक शर्मा का बल्ला, एबी डिविलियर्स ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह और वाशिंगटन सुंदर।
ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, टिम डेविड, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुहनेमन, मिचेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा, ग्लेन मैक्सवेल और तनवीर सांगा।