वनडे में स्मृति मंधाना से ज्यादा शतक जड़ने वाली महिला क्रिकेटर

Published : May 11, 2025, 04:21 PM IST

स्मृति मंधाना का बल्ला ODI क्रिकेट में जमकर बोल रहा है। उन्होंने अपने करियर का 11वां शतक श्रीलंका के खिलाफ विमेंस ODI ट्राई सीरीज के फाइनल में लगाया। आईए जानते हैं, कि स्मृति से ज्यादा सेंचुरी लगाने वाली महिला बल्लेबाज कौन हैं। 

PREV
17
क्रिकेट में स्मृति मंधाना का जलवा

भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने क्रिकेट की दुनिया में अपना परचम लहरा रखा है। वह एक के बाद एक बड़े रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाने में लगी हुई हैं। खासकर ODI फॉर्मेट में उनका बल्ला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है।

27
करियर का जड़ा 11वां शतक

विमेंस ODI ट्राई सीरीज 2025 के फाइनल में स्मृति मंधाना ने श्रीलंका के खिलाफ अपने करियर का 11वां शतक जड़ दिया और बड़ा मुकाम अपने नाम किया। उन्होंने बल्ले से कोलंबो के मैदान पर कोहराम मचाने वाली पारी खेली।

37
102 गेंदों में 116 रनों की पारी

स्मृति मंधाना ने फाइनल जैसे बड़े दबाव वाले मुकाबले में श्रीलंका के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई। उनके बल्ले से 102 गेंदों में 116 रनों की धमाकेदार पारी निकली। इस दौरान उन्होंने 15 चौके 2 छक्के भी लगाए।

47
स्मृति से आगे कौन?

स्मृति मंधाना ODI क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच चुकी हैं। इस मुकाबले से पहले उनके नाम 10 सेंचुरी थी, जिसके चलते वो कई बल्लेबाज के साथ बराबरी पर खड़ी हुई थीं, लेकिन अब आगे निकल चुकी हैं।

57
स्मृति से आगे 2 बल्लेबाज

एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में दो विदेशी बल्लेबाजों का नाम शामिल हैं। हालांकि, इनका रिकॉर्ड टूटने में भी ज्यादा समय नहीं लगेगा। जिस तरह से स्मृति खेल रही हैं, वो विश्व की सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली महिला बन सकती हैं।

67
मैग लैंनिंग 13 शतक

फिलहाल व्हाइट बॉल एकदिवसीय फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाली ऑस्ट्रेलिया की मैग लैंनिंग हैं। उन्होंने अब तक कुल 103 मैचों में 15 शतक अपने नाम कर रखा है। इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए स्मृति को 5 शतक और लगाने होंगे।

77
सुजी बेट्स 13 शतक

वहीं, ODI में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड की सुजी बेट्स हैं। उन्होंने 171 मैचों में कुल 13 शतक लगाया है। ऐसे में उनसे आगे जाने के लिए स्मृति मंधाना को अभी 3 शतक और लगाने होंगे।

Recommended Stories