IND vs NZ: ईशान किशन चौथा टी20i क्यों नहीं खेल रहे हैं? भयानक फॉर्म के बाद भी प्लेइंग 11 से आउट

Published : Jan 28, 2026, 07:35 PM IST

India vs New 4th T20i: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20i सीरीज का चौथा मुकाबला आज विशाखापट्टनम के मैदान में खेला जा रहा है। टीम इंडिया पहले गेंदबाजी कर रही है। ईशान किशन इस मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं।  

PREV
15
IND vs NZ चौथा टी20i

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच चौथा टी20 इंटरनेशनल मैच आज खेला जा रहा है। विशाखापट्टनम के मैदान पर दोनों टीमें आमने-सामने हैं। 5 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 3-0 से आगे चल रही है। इस मैच में भारतीय कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। फैंस को बड़ा झटका तब लगा, जब उन्होंने प्रेजेंटेशन में कहा कि ईशान किशन इस मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं।

25
ईशान किशन हुए बाहर

ईशान किशन को सूर्यकूमार यादव एंड कंपनी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया, जिसके चलते फैंस के मन में लगातार एक ही सवाल उठ रहा है, कि आखिर इनफॉर्म बल्लेबाज को न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में क्यों नहीं रखा गया। टॉस जीतकर सूर्या ने गेंदबाजी चुनी, तब फैंस ने शोर मचाया, लेकिन जब उनसे पूछा गया, कि प्लेइंग इलेवन क्या है? उन्होंने जवाब दिया कि 1 बदलाव हुए हैं। ईशान किशन की जगह अर्शदीप सिंह खेल रहे हैं।

35
क्यों बाहर हुए ईशान किशन?

सूर्यकुमार यादव ने कहा कि पिछले मैच में ईशान किशन निगल के शिकार हुए थे। इसका मतलब तीसरे टी20i में उन्हें कुछ समस्या हुई थी, जिसके चलते वो इस मैच में खेल नहीं रहे हैं। ऐसे में उनकी जगह पर तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भारतीय प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि अक्षर पटेल लगातार रिकवरी कर रहे हैं। ईशान पिछले 2 मैचों में लाजवाब बल्लेबाजी का प्रदर्शन करके दिखाया है। दोनों मुकाबलों में टीम इंडिया को तेज शुरुआत दिलाई।

45
भयानक फॉर्म में ईशान किशन

बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज ईशान किशन इस समय भयानक फॉर्म में चल रहे हैं। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20i सीरीज में वो 2 साल के बाद टीम इंडिया में वापस आए और छा गए। पहले मुकाबले में सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो। उसके बाद दूसरे मैच में 32 गेंदों पर 76 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी, जिसके चलते भारत मैच जीता। तीसरे मुकाबले में भी 13 गेंदों पर 28 रनों का योगदान दिया। चौथे में उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है।

55
संजू सैमसन के लिए बने खतरा

ईशान किशन इस समय संजू सैमसन के लिए बहुत बड़ा खतरा बने हुए हैं। संजू लगातार बल्ले से रन बनाने में असफल हो रहे हैं। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ शुरुआती 3 मैचों में कुछ कमाल नहीं कर पाए हैं। पिछले मैच में बिना खाता खोले आउट हो गए। वहीं, दूसरी ओर ईशान किशन धमाल मचा रहे हैं। उन्हें तिलक वर्मा की जगह मौका दिया गया है, लेकिन संजू के लिए खतरा बन गए हैं। यदि अगले 2 मैचों में संजू का बल्ला नहीं चला, तो टी20 वर्ल्ड कप में ओपनिंग भी कर सकते हैं।

Read more Photos on

Recommended Stories