
Team India Squad For Australia Tour: टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा 19 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। इस दौरे पर तीन वनडे और पांच T20 इंटरनेशनल सीरीज खेले जाएंगे। बीसीसीआई ने टीम इंडिया के स्क्वॉड का अनाउंस भी कर दिया है। शुभमन गिल को कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि जसप्रीत बुमराह को वनडे सीरीज के लिए आराम मिला है। रोहित शर्मा और विराट 7 महीने बाद साथ खेलते नजर आएंगे। लेकिन इस दल में सबसे चौंकाने वाली बात ये है, कि हिटमैन रोहित शर्मा बतौर कप्तान नहीं खेलते दिखेंगे। उन्हें बतौर बल्लेबाज टीम में जगह मिली है।
रोहित शर्मा ने आखिरी बार 2021 में भारत के लिए बतौर बल्लेबाज खेला था। अब 4 साल के बाद ऐसा होगा जब हिटमैन टीम के कप्तान नहीं है, लेकिन प्लेइंग 11 में खेलते हुए नजर आएंगे। ऐसे में फैंस जानने के लिए बेताब हैं, कि आखिर उनसे कप्तानी क्यों छीन ली गई है। चलिए हम आपको इसके पीछे के तीन बड़े कारण बताते हैं...
रोहित शर्मा अब अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर खड़े हैं। टेस्ट क्रिकेट और T20 इंटरनेशनल से वह पहले संन्यास ले चुके हैं। अब सिर्फ वह वनडे फॉर्मेट ही खेल रहे हैं। ऐसे में बीसीसीआई मैनेजमेंट उनकी जगह पर शुभमन गिल को बतौर युवा कप्तान मौका देना चाहती है, ताकि उन्हें लंबे समय के लिए टीम इंडिया के कप्तान के रूप में तैयार किया जाए। गिल भारतीय टीम के एक उभरते हुए युवा खिलाड़ी हैं। इसके अलावा वह टेस्ट कप्तान भी हैं।
और पढ़ें- RoKo की वापसी तय, आज होगा ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान
इसके अलावा भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे के साथ-साथ साल 2027 में होने वाली आईसीसी वनडे विश्व कप की तैयारी में जुट जाएगी। अब इसकी कोई गारंटी नहीं है, की रोहित शर्मा उसे विश्व कब तक टीम इंडिया के साथ जुड़े रहेंगे। ऐसे में मैनेजमेंट युवा खिलाड़ियों को मौका देकर, आने वाले इस बड़े इवेंट के लिए अच्छी तरह से तैयार करने की कोशिश करेगी। रोहित को अगला वर्ल्ड कप खेलने के लिए 2 साल तक इंतजार करना पड़ेगा।
30 अप्रैल 1987 को जन्मे रोहित शर्मा 38 साल के हो चुके हैं। ऐसे में अगला विश्व कप खेलते समय वह 40 साल के हो जाएंगे। उनकी फिटनेस उस वक्त बड़ा चैलेंज होगा। इसके ऊपर भी मैनेजमेंट की पूरी निगाहें होंगी। अब ऐसी स्थिति में बीसीसीआई रोहित की जगह टीम में युवा बल्लेबाजों को मौका देने का विचार कर रही होगी। यही कारण है कि आस्ट्रेलिया दौरे पर भी यशस्वी जयसवाल को स्क्वॉड में रखा गया है।
और पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित शर्मा की गई कप्तानी, गिल को मिला मौका